रांची: झारखंड सरकार के राज्य को लॉक डाउन करने के निर्णय के बाद रांची विश्वविद्यालय ने अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही शिक्षकों से घर पर बैठकर ही रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही तमाम पठन-पाठन के अलावे अन्य जानकारियां साझा करने को लेकर निर्देशित किया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
आरयू में भी वर्क फ्रॉम होम की छूट
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से झारखंड में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है. इसके बाद से ही तमाम सरकारी, गैर-सरकारी कंपनियों के अलावा शिक्षण संस्थानों ने भी अपने वर्कर्स को एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है. तमाम कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रह कर अपने तमाम काम निपटाएं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में भी एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारी और शोध विशेषज्ञों से कहा गया है की 31 मार्च तक तमाम संबंधित कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू रहेगा.