झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को पूरी तरह डिजिटल करने की योजना तैयार, विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

रांची यूनिवर्सिटी और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को पूरी तरह डिजिटल करने की योजना तैयार की गई है. केंद्र सरकार की यह पायटल प्रोजेक्ट योजना है. इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा.

Ranchi university
रांची यूनिवर्सिटी

By

Published : Aug 27, 2021, 4:10 PM IST

रांची:डिजिटल इंडिया के तहत राज्य के 2 विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है. जिसमें रांची विश्वविद्यालय और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को पूरी तरह डिजिटल मोड में संचालित करने को लेकर योजना बनाई गई है. इसी कड़ी में इस योजना को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ एनआईएसजी की टीम की एक विशेष बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ें:RU को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब, छात्रों के हित में फैसला लेने पर मिला सम्मान

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की तर्ज पर रांची विश्वविद्यालय और नामकुम स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी को भी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पूरी तरह डिजिटल करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में आरयू कैंपस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और केंद्रीय डिजिटल इंडिया संस्थान के साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक के दौरान डिजिटल के क्षेत्र में इन विश्वविद्यालयों में काम करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. केंद्र सरकार की यह पायलट प्रोजेक्ट योजना है.

देखें पूरी खबर

झारखंड के 2 विश्वविद्यालयों का पहले चरण में चयन

योजना के तहत झारखंड के 2 विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है. जिसमें राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय रांची विश्वविद्यालय और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी का चयन हुआ है. इसके तहत इन दोनों विश्वविद्यालयों के कामकाज, पठन-पाठन और विद्यार्थियों से जुड़ी गतिविधियां डिजिटल की जाएगी. जिसमें परीक्षा विभाग, फाइनेंस विभाग, शैक्षणिक क्षेत्र समेत विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम क्रियाकलाप और कर्मचारियों, शिक्षकों के प्रमोशन और अन्य सभी गतिविधियां डिजिटल मोड में ही संचालित करने की प्लानिंग है.

अधिकारियों के साथ विचार विमर्श

इसी कड़ी में एनआईएसजी की टीम की ओर से रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति अन्य विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी और झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ब्रीफ किया गया. बता दें कि इन दोनों विश्वविद्यालयों को डिजिटल मोड में किस तरह स्थापित किया जाना है, क्या सुधार होने की जरूरत है, इंटरनेट की सुविधा और विभिन्न गतिविधियों को कैसे संचालित करना है, इस पर विस्तृत रूप से डिजिटल इंडिया को लेकर काम करने वाली एनआईएसजी की पूरी टीम ने जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details