रांची:आरयू में गुरुवार को वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने चर्चा के बाद पांच प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है. आरयू के एफिलिएशन कमेटी की बैठक में रांची यूनिवर्सिटी ने अपने अंतर्गत संचालित चार नर्सिंग कॉलेजों को बीएससी नर्सिंग की मान्यता दी है. वहीं एक नर्सिंग कॉलेज को आरयू ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) देने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है.
रांची: आरयू एफिलिएशन कमेटी की बैठक में कई नर्सिंग संस्थानों को मिली मान्यता - Ranchi university Affiliation Committee
गुरुवार को आरयू में वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एफिलिएशन कमिटी की बैठक की इस बैठक में रांची यूनिवर्सिटी ने अपने अंतर्गत संचालित चार नर्सिंग कॉलेजों को बीएससी नर्सिंग की मान्यता दी है.
Ranchi university Affiliation Committee give BSC Nursing affiliation to 4 Colleges
यह भी पढ़ें: धनबाद में गरजे सीएम रघुवर दास, कहा- कांग्रेस के 67 साल के कार्यकाल में गांव तक नहीं पहुंची बिजली
इन संस्थानों को मिली है मान्यता
- रांची के चर्च रोड स्थित संत बरनाबस हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग को एक एकेडमिक इयर के लिए मान्यता मिली है.
- मेटास एडवेनटिस्ट कॉलेज को भी आरयू ने एक एकेडमिक इयर के लिए एफिलिएशन दी है.
- रुपसोना नर्सिंग कॉलेज को बीएससी नर्सिंग को एक एकेडमिक इयर के लिए मान्यता प्रदान की गई है.
- साइन अब्दुल रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च को बेसिक नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग को मान्यता प्रदान किया है.
- सनराइज नर्सिंग कॉलेज, रांची को बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए एनओसी प्रदान किया गया है.