रांचीः रांची विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित होगा. राजभवन की तरफ से इसकी अनुमति मिल गई है. रांची विश्वविद्यालय अब तैयारियों में जुटा है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के लिए 10.50 लाख रुपये का बजट पास किया गया है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों समारोह का प्रावधान रखा गया है. कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा, जबकि बाकी विद्यार्थियों की डिग्री पोस्ट से भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें-अब आरयू में एक छत के नीचे होगी 9 क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन
रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से मिली अनुमति, पोस्ट से पहुंचेगी विद्यार्थियों की डिग्री - रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
रांची विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को आयोजित होगा. राजभवन की तरफ से इसकी अनुमति मिल गई है. कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा. जबकि बाकी विद्यार्थियों की डिग्री पोस्ट से घर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
12 कमेटी की निगरानी में होगा यह समारोहःकोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 12 कमेटियों का गठन किया गया है. दीक्षांत समारोह के लिए समय कम है और बेहतर तैयारी कैसे होगी. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय मंथन कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इसमें 81 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. ऑफलाइन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ टॉपर्स को मेडल और पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी. बाकी विद्यार्थियों को पोस्ट से डिग्री भेजी जाएगी.
रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कम विद्यार्थियों की उपस्थिति में ऑफलाइन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन आयोजन की भी व्यवस्था होगी. बाय पोस्ट विद्यार्थियों तक डिग्री भेजे जाने की व्यवस्था रांची विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है.