झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्यः ट्रैफिक रूट में बदलाव, पब्लिक के लिए लगाया गया साइन बोर्ड

रांची में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया है. शहर के कांटा टोली चौक पर बन रहे फ्लाईओवर को लेकर रांची के ट्रैफिक रूट में बदलाव (ranchi traffic route change regarding kantatoli flyover) किया गया है. सड़क जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए पुलिस की ओर से निर्धारित मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया जा रहा है.

flyover Construction In Ranchi
flyover Construction In Ranchi

By

Published : Nov 21, 2022, 7:28 AM IST

रांची:शहर में कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य (kantatoli flyover construction) तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य को लेकर यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं (ranchi traffic route change regarding kantatoli flyover). इससे वाहन चालकों को आवागमन में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्धारित किए मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया जा रहा है ताकि वाहन चालक जाम में न फंसे.

यह भी पढ़ें:रांची में फ्लाईओवर निर्माण से सड़क जाम की समस्या, शहर के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव

रविवार से हुई शुरूआत:साइन बोर्ड लगाने की शुरूआत रविवार से कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रथम चरण में छह स्थानों पर साइन बोर्ड लगा दिया गया है. साइन बोर्ड बहुबाजार, संत पॉल कॉलेज के पास और बसर टोली में लगाया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बहुबाजार से कांटाटोली जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. यह रूट बहुबाजार से संत पॉल कॉलेज से बसर टोली होते हुए कांटाटोली की तरफ भेजा गया है. वाहन चालक निर्धारित रूट में जाने के बजाए दूसरी तरफ चले जा रहे हैं. इस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि साइन बोर्ड लगाने से लोगों को यह पता चल जाएगा कि उन्हें कैसे कांटाटोली चौक जाना है.



हर सौ मीटर में लगेगा बोर्ड:ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कांटाटोली और उसके आसपास वाले मार्गों में हर सौ मीटर में साइन बोर्ड लगाया जाएगा. इससे वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी नहीं होगी. पुलिस अफसरों का कहना है कि रूट नहीं जाने की वजह से भी ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.



ऐसे जाना है कांटाटोली चौक:सिरमटोली और उसके आस पास से कांटाटोली जाने वाले वाहन चालकों को बहुबाजार तक आने दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें संत पॉल कॉलेज के समीप बसर टोली गली से होते हुए बिशप स्कूल के पास जाएंगे. वहां से सीधे कांटाटोली चौक जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details