रांची: राजधानी में ट्रैफिक नियमों का जम कर उल्लंघन हो रहा है. आलम यह है कि 15 दिनों में ही 39 लाख रुपये का चालान कट जा रहा है. ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक रांची में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कुल 39,56,406 रुपये का चालान कट चुका है.
ये भी पढ़ें-Traffic Rules Violation: अब SMS से पहुंचेगा जुर्माने का चालान, स्पीड पोस्ट की व्यवस्था समाप्त
डेढ़ महीने में कटा डेढ़ करोड़ का चालान
रांची की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 1 नवंबर से लेकर 15 दिसम्बर तक डेढ़ करोड़ रुपये का चालान काटा है. सबसे दिलचस्प है कि पुलिस ने बिना मास्क, बिना हेलमेट के पीछे बैठनेवालों, बिना सीट बेल्ट के चलने वालों और रेड लाइट जम्प करने वालों का सबसे ज्यादा चालान काटा है. ऐसे लोगों की संख्या 4000 से ज्यादा है. इसके अलावा रॉन्ग पार्किंग के लिए 1272 लोगों का 4 लाख 61 हजार, 1100 ओवरलोड वाहनों से 10 लाख, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 750 चालकों से 8 लाख 23 हजार, पोलूशन पेपर अपडेट नहीं होने की वजह से 388 वाहन मालिकों से 4 लाख 30 हजार, फैंसी नंबर प्लेट को लेकर 66 वाहन मालिकों से 15 हजार, इसके अलावा प्रेशर हार्न, डेंजरस पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग, बिना नंबर प्लेट को लेकर भी लगभग 200 वाहन मालिकों से 2 लाख से ज्यादा के चालान काटे गए हैं.