झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, हर महीने कट रहा 70 लाख का चालान

रांची की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 1 नवंबर से लेकर 15 दिसम्बर तक डेढ़ करोड़ रुपये का चालान काटा है. वहीं एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक रांची में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कुल 39,56,406 रुपये का चालान कट चुका है.

ranchi traffic police
ranchi traffic police

By

Published : Dec 18, 2021, 10:26 PM IST

रांची: राजधानी में ट्रैफिक नियमों का जम कर उल्लंघन हो रहा है. आलम यह है कि 15 दिनों में ही 39 लाख रुपये का चालान कट जा रहा है. ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक रांची में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कुल 39,56,406 रुपये का चालान कट चुका है.

ये भी पढ़ें-Traffic Rules Violation: अब SMS से पहुंचेगा जुर्माने का चालान, स्पीड पोस्ट की व्यवस्था समाप्त

डेढ़ महीने में कटा डेढ़ करोड़ का चालान

रांची की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 1 नवंबर से लेकर 15 दिसम्बर तक डेढ़ करोड़ रुपये का चालान काटा है. सबसे दिलचस्प है कि पुलिस ने बिना मास्क, बिना हेलमेट के पीछे बैठनेवालों, बिना सीट बेल्ट के चलने वालों और रेड लाइट जम्प करने वालों का सबसे ज्यादा चालान काटा है. ऐसे लोगों की संख्या 4000 से ज्यादा है. इसके अलावा रॉन्ग पार्किंग के लिए 1272 लोगों का 4 लाख 61 हजार, 1100 ओवरलोड वाहनों से 10 लाख, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 750 चालकों से 8 लाख 23 हजार, पोलूशन पेपर अपडेट नहीं होने की वजह से 388 वाहन मालिकों से 4 लाख 30 हजार, फैंसी नंबर प्लेट को लेकर 66 वाहन मालिकों से 15 हजार, इसके अलावा प्रेशर हार्न, डेंजरस पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग, बिना नंबर प्लेट को लेकर भी लगभग 200 वाहन मालिकों से 2 लाख से ज्यादा के चालान काटे गए हैं.



नवंबर महीने में 70 लाख 21 हजार के कटे चालान

नवंबर 2021 में रांची के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने कुल 70 लाख 21 हजार 336 रुपये के चालान काटा है. नवंबर महीने में कुल 7255 चालान काटे गए. वहीं दिसंबर के 15 तारीख तक कुल 39 लाख 56 हजार 406 रुपये के चालान काटे गए हैं.

क्या है जनवरी से लेकर अक्टूबर तक का आंकड़ा

जनवरी 2021 से लेकर अक्तूबर 2021 तक आठ करोड़ 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था. इस दौरान भी भी पुलिस ने बिना हेलमेट के पीछे बैठनेवालों और बिना सीट बेल्ट के चलनेवालों से सबसे ज्यादा जुर्माना काटा था. पिछले दस माह में बिना हेलमेट के दोपहिया के पीछे बैठने वालों की संख्या 7990 थी, जबकि बिना सीट बेल्ट के चलने वालों की संख्या 5240. वहीं अन्य तरह का ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों में बिना लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना, रांग साइड तथा सिग्नल तोड़नेवाले शामिल हैं.

सबसे अधिक इन चौराहों पर कटा चालान

रांची में ट्रैफिक पुलिस विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों पर कार्रवाई करती है. आंकड़ों के अनुसार रांची के वैसे चौक जिनमें सबसे ज्यादा चालान काटे गए हैं उनमें जेल चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, मेन रोड, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, रातू रोड के न्यू मार्केट चौक और करमटोली चौक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details