झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के दौरे को लेकर छावनी में तब्दील थी रांची, DGP ने पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ - पीएम का रांची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रांची पुलिस ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. पुलिस हर क्षण अलर्ट दिखी. एयरपोर्ट से लेकर नए विधानसभा भवन और जगन्नाथ मैदान तक पुलिस छावनी सा नजारा था. वहीं, रांची जिला बल के अलावा, एटीएस, जैप, आइआरबी, एसआइआरबी और प्रशिक्षण केंद्रों से छह हजार से अधिक अतिरिक्त बल मंगवाए गए थे.

पीएम का रांची दौरा बेहतरीन ढंग से हुआ संपन्न

By

Published : Sep 13, 2019, 8:26 AM IST

रांची: टेट्रा कंट्रोल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में अराइवल हो गया है. सभी ऑस्कर चार्ली अलर्ट हो जाएं, मैसेज क्लियर है, हर पोस्ट और रूट पर अधिकारी अलर्ट हो जाएं, कारकेड चल चुका है. मैसेज क्लियर है. कुछ ऐसे ही मैसेज की घनघनाहट रांची में शुरू हो गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाईट ने रांची में लैंड किया.11:30 बजे जैसे ही पीएम का काफिला नए विधानसभा के लिए निकला सभी ट्रैफिक पोस्ट के अधिकारी विशेष अलर्ट के साथ हरकत में आ गए.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने झोंक रखी थी पूरी ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रांची पुलिस ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. पुलिस हर क्षण अलर्ट दिखी. एयरपोर्ट से लेकर नए विधानसभा भवन और जगन्नाथ मैदान तक पुलिस छावनी सा नजारा था. नए विधानसभा और जगन्नाथ मैदान में जब तक पीएम मौजूद रहे तब तक अभेद्य किले जैसी सुरक्षा व्यवस्था रही. एसपीजी अधिकारियों के साथ मिलकर रांची के वरीय पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा था. रांची जिला बल के अलावा, एटीएस, जैप, आइआरबी, एसआइआरबी और प्रशिक्षण केंद्रों से छह हजार से अधिक अतिरिक्त बल मंगवाए गए थे.

ये भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे झारखंड, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

एसएसपी अनीश गुप्ता कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग
इन अतिरिक्त बलों में 23 इंस्पेक्टर, 656 दारोगा-जमादार, 1 हजार 80 सशस्त्र बल, 3 हजार 998 लाठी बल और 859 महिला लाठी बल तैनात किए गए थे. रांची में पूर्व में तैनात रहे कई डीएसपी और इंस्पेक्टरों को भी बुलवाया गया था. जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी. एसएसपी अनीश गुप्ता पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे. समारोह स्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाया गया था, जिसे अलग-अलग लेयर में जांच के बाद ही पीएम के कार्यक्रम में प्रवेश कराया गया.

हर क्षेत्र में अलग-अलग जिम्मेवार दिखे अलर्ट
सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, वाटर कैनन, आंसू गैस सहित हर तरह की व्यवस्था की गई थी. हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग जिम्मेवार अलर्ट दिखे. सुबह 11 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर पौने एक बजे से डेढ़ बजे तक बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हिनू चौक, बिरसा चौक, एचइसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होते हुए नवनिर्मित विधानसभा भवन और विधानसभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नार्थ गेट के पास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था. जब पीएम की रांची से वापसी हो गई, इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.

ये भी पढें-एम मोदी के दौरे से उत्साहित दिखी जनता, प्लास्टिक फ्री था पूरा कार्यक्रम

कंट्रोल रूम से हो रहा था समन्वय
सात जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया था. इनमें बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचइसी गेट से शहीद मैदान मोड़, शहीद मैदान मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, मौसीबाड़ी गोलचक्कर से नवनिर्मित विधानसभा तक, तिरिल मोड़ से जगन्नाथ मैदान तक और शहीद मैदान से शालीमार बाजार होते हुए एचईसी जगन्नाथ मैदान तक के लिए कंट्रोल रूम बंद था. पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को पार्क करवाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details