झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैदी वार्ड की सुरक्षा होगी बेहतर, बाहरी ग्रिल को किया जाएगा सील - ग्रील काट कर अपराधी फरार

रांची एसएसपी ने रिम्स कैदी वार्ड का निरीक्षण (Ranchi SSP inspects RIMS prisoner ward) किया. वार्ड की सुरक्षा को और पुख्ता करने को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल द्वारा मंगलवार को कैदी वार्ड का जायजा लिया गया.

Ranchi SSP inspects RIMS prisoner ward
रांची

By

Published : Oct 18, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:38 PM IST

रांचीः रिम्स के कैदी वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की वारदात के बाद रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा को और पुख्ता करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर मंगलवार को रांची एसएसपी किशोर कौशल खुद रिम्स अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने रिम्स कैदी वार्ड का निरीक्षण (Ranchi SSP inspects RIMS prisoner ward) किया और यहां की सुरक्षा की खामियों का जायजा लिया. एसएसपी ने तमाम खामियों को भी चिन्हित किया, जिसकी वजह से अक्सर कैदी फरार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:अस्पताल के कैदी वार्ड में कॉल गर्ल्स: मौज करते पकड़ा गया मर्डर का आरोपी, मोबाइल लोकेशन पर पड़ा छापा

जमकर लगी फटकार:निरीक्षण के दौरान जहां एक तरफ सीनियर एसपी ने कैदी वार्ड की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए. वहीं, दूसरी तरफ वैसे पुलिसकर्मी और अफसर जिनकी लापरवाही वजह से दोनों कैदी फरार हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. एसएसपी के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं होगी तो कार्रवाई और बड़ी होगी. दरअसल, रांची के रिम्स कैदी वार्ड से उग्रवादी अमित और अपराधी मसरूर आलम खान के फरार होने के समय सुरक्षा ड्यूटी में तैनात संतरी और पुलिसकर्मी सभी गायब थे. इलाज के लिए अमित और मसरूर आलम को साथ लेकर आए गुमला और हजारीबाग जिला बल के पांच पुलिसकर्मी भी उस समय कैदी वार्ड और बैरक में नहीं थे. घटना की रात एक अफसर और छह संतरी की तैनाती की गई थी. तैनात संतरी का हर दो घंटे में ड्यूटी बदलने का प्रावधान है. एक ड्यूटी में तैनात था, लेकिन बाकी भी गायब थे. इस रिपोर्ट को एसएसपी किशोर कौशल ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी की ओर से रांची जिला बल से तैनात सभी संतरी को शोकॉज किया गया है. उनसे दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
सप्ताह में एक दिन डीएसपी और प्रतिदिन बरियातू प्रभारी लेंगे जायजा: रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सदर डीएसपी सप्ताह में एक दिन और बरियातू प्रभारी प्रतिदिन एक बार लेंगे. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में क्या हो रहा है, इसपर रोजाना नजर रखी जाएगी. वहीं जितने जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया. उनका जायजा भी हर सप्ताह सारजेंट मेजर रखेंगे.रिम्स किचन के बाहर बनेगा चेक पोस्ट: एसएसपी ने बताया कि रिम्स में कैदी भागने की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. इसमें बार बार पाया जाता है कि कैदी पीछे के रास्ते से फरार हो गया. इसलिए वार्ड से निकलकर पिछले रास्ते में किचन के बाहर एक चेक पोस्ट बनाया जाएगा. जहां एक एसआई रैंक के पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी. वहीं कैदी वार्ड की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी.दीवार का निर्माण कार्य शुरू: जिस कैदी वार्ड का ग्रील काट कर अपराधी फरार हुए हैं, उसे पूरी तरह से बंद किया जाएगा. ग्रील को हटाकर वहां पर दिवार खड़ी की जाएगी. मंगलवार को इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है.एसएसपी ने जारी किया निर्देश:
  • हर दिन कैदियों की गिनती कराकर उसकी रिपोर्ट सुरक्षा पदाधिकारी को भेजना है.
  • रजिस्ट्रर में कैदियों का हर दिन का डिटेल अंकित करना है.
  • व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कैदियों की सारी जानकारी सुरक्षा पदाधिकारी को देनी है.
  • एक साधारण कैदी में दो और उग्रवादी व कुख्यात अपराधियों में तीन पुलिसकर्मी की तैनाती करनी है.
  • शिफ्ट वाइज पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करनी है.
  • तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बैरक में रहना है


जिलों के एसएसपी को भी भेजी गई रिपोर्ट:एसएसपी ने गुमला और हजारीबाग समेत अन्य जिलों के एसपी को भी पत्र भेजा है. हजारीबाग और गुमला जिला के एसपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उग्रवादी अमित और अपराधी मसरूर आलम के साथ आए पांचों पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आयी है. तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब थे. एसएसपी ने दोनों जिलों के एसपी से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. हजारीबाग और गुमला पुलिस अधीक्षक के द्वारा लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details