झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः विशेष अदालत ने दूसरी बार खारिज की दुष्कर्म के आरोपी की जमानत अर्जी, पोक्सो के मामले में हुई सुनवाई - पाक्सो के मामले में हुई सुनवाई

रांची जिले में पाक्सो की विशेष अदालत ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी दूसरी बार खारिज कर दी.

ranchi court
रांची व्यवहार न्यायालय

By

Published : Aug 27, 2020, 9:14 PM IST

रांचीः विशेष अदालत (पोक्सो) में गुरुवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने आरोपी दीपक वर्मा की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज कर दी. फिलहाल आरोपी जेल में बंद हैं और उसने 21 अगस्त को जमानत के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी. वहीं इससे पूर्व अदालत 20 जुलाई को आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी थी.

ये भी पढ़ें-उर्दू शिक्षक नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार और जेएसएससी से मांगा जवाब

यह है मामला

रेप पीड़िता ने घटना को लेकर सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 63/20 दर्ज कराई है. घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे बाद में जेल भेज दिया गया. इधर पुलिस मामले में अभी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है जब कि मामले के जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोप पत्र दाखिल कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details