रांचीः रांची स्मार्ट सिटी द्वारा आमंत्रित ई ऑक्शन प्रक्रिया का पहला चरण मंगलवार को संपन्न हो गया है. इस चरण में कुल 51 प्लॉट पर ई ऑक्शन के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया था. हालांकि कड़ी शर्तों के कारण पहले चरण में कुल 9 प्लॉट पर ही सफलतापूर्वक ई ऑक्शन संपन्न हो पाया. अन्य बाकी बचे प्लॉट के लिए ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल
6 आवासीय प्लॉट और तीन मिक्स यूज प्लॉट्स मिलाकर लगभग 58 एकड़ जमीन का ई ऑक्शन संपन्न हो चुका है, जिसमें स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन रांची को लगभग 410 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे.
देश के 100 शहरों में भोपाल के बाद रांची दूसरी स्मार्ट सिटी है, जिसके द्वारा बाजार से इतनी बड़ी राशि पहले चरण में ही राजस्व के रूप में प्राप्त की गई है, जबकि मात्र 9 प्लॉट्स का ही अब तक ऑक्शन हो पाया है.
इससे पहले भोपाल ने भी लगभग 250 करोड़ रूपया अपने असेट से राजस्व के रूप में बाजार से प्राप्त किया था. बता दें कि स्मार्ट सिटी लैंड एलोकेशन रूल के मुताबिक किसी भी प्लॉट के ऑक्शन के लिए यह जरूरी है कि उस प्लॉट के लिए निर्धारित शर्तों में क्वालीफाई होने के बाद एक प्लॉट पर कम से कम तीन या तीन से ज्यादा बिडर होने चाहिए.
प्लॉट क्षेत्रफल एकड़ में कंपनी नाम