रांची: आधुनिक सुविधाओं के साथ रांची के धुर्वा में बन रहे स्मार्ट सिटी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन दिनों इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. 656 एकड़ में तैयार हो रहे स्मार्ट सिटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, होटल्स जैसी सारी सुविधाओं में निवेश करने के लिए झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. 18 फरवरी 2022 को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से नई दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-रांची स्मार्ट सिटी में निवेश के लिए भुवनेश्वर में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन, निवेशकों को दिया गया ऑफर
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से लैंड ऑक्शन के लिए बना प्लेटफॉर्म पूरी तरह से पारदर्शी, कंटैक्टलेस और सुगम है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद निवेशकों को लेकर बेहद ही संवेदनशील, सजग और सकारात्मक हैं. इसलिए दिल्ली के निवेशकों को रांची में निवेश को लेकर अपनी तत्परता दिखानी चाहिए. कार्यक्रम में बोलते हुए रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने भी दिल्ली के निवेशकों से रांची आकर स्मार्ट सिटी को नजदीक से जानकर यहां निवेश करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा शहर और हमारा राज्य वो सभी अर्हता रखता है जो एक निवेशक लिए जरुरी होता है. स्मार्ट सिटी की योजना क्रियान्वयन में रांची अग्रणी शहरों में शामिल है, तो झारखंड इज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर वन है. निवेशकों के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम है, इसलिए यहां निवेश में किसी प्रकार का संकोच नहीं होना चाहिए. अब तक रांची, भुवनेश्वर, पटना आदि शहरों में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा इंवेस्टर्स मीट आयोजित किया जा चूका है.
रांची स्मार्ट सिटी की ये है खासियत
- शैक्षणिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर है राज्य सरकार का जोर
- रांची को शैक्षणिक हब बनने का प्रयास
- शैक्षणिक पलायन रोकने पर है स्मार्ट सिटी का जोर
- स्मार्ट सिटी के विकास से जुड़ा है रांची शहर का विकास
- व्यवसायिक क्षेत्र के सभी प्लॉट 45 मीटर चौड़ी सड़क पर
- निवेशकों के लिए ज्वाइंट वेन्चर का भी है प्रावधान
- ई ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह से है कंटैक्टलेस
- स्मार्ट सिटी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी है जोर
- योजनाओं के क्रियान्वयन में रांची अग्रणी शहरों में
- इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड है नंबर वन
- लेबर रिफॉर्म्स में भी झारखंड लगातार है नंबर वन
- झारखंड है देश का नंबर वन प्रॉमिशिंग स्टेट
- मॉडर्न सोसाइटी के साथ साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी है जोर
इंवेस्टर्स मीट में शारदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो पीसी गुप्ता, जीएनआईओटी ग्रुप के निदेशक डॉ आरके पाठक, आईआईएमटी के डीन अमित रंजन, एसएमडी ग्रुप के सिद्धार्थ कश्यप, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से डॉ गौरव तिवारी सहित 60 से ज्यादा संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने स्मार्ट सिटी रांची के मास्टर प्लान और सरकार के सकारात्मक अप्रोच की सराहना की.