रांचीःरांची में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र में छह महीने के शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स में छात्राओं को दाखिला देकर तीन माह में ही शटर डाउन कर दिया गया. क्लास लेने छात्राएं पहुंची तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली. इस पर छात्राएं आक्रोशित हो गईं. उन्होंने रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कोर्स संचालकों पर ठगी का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि संचालकों ने बिना बताए 6 महीने की जगह कोर्स को 3 महीने में ही बंद कर दिया और इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें कोर्स के लिए कोई प्रमाणपत्र भी नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-प्लेसमेंट के नाम पर ठगीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा
राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के युवाओं में स्किल डेवलप करने के उद्देश्य से कई शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किया किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्किल इंडिया के तहत लालपुर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जीडीए (नर्सिंग कोर्स) में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए कई छात्राओं ने दाखिला लिया था. छात्राओं का कहना है कि इस केंद्र को संचालक अचानक बंद कर रहा है. वे सोमवार को केंद्र पहुंची तो मामले की जानकारी मिली.