झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Noise Pollution in Ranchi: रांची में बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण, इन लोगों पर होगी कार्रवाई - Jharkhand News

बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए रांची के कुछ क्षेत्रों को साइलेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जबकि कई क्षेत्रों में ध्वनि के मानकों के पालन का आदेश दिया गया है. इसे लेकर रांची एसडीओ की ओर से निषेधाज्ञा लागू की गई है. घोषित साइलेंट जोन में मानक से ज्यादा आवाज में हॉर्न बजाने वाले या फिर देर रात तक शादी में गाने बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Noise Pollution in Ranchi
Designed Image

By

Published : Feb 7, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 8:09 AM IST

रांची:राजधानी में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा रांची के कई क्षेत्रों को साइलेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं कई क्षेत्रों में ध्वनि के मानकों का पालन करने का आदेश दिया गया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की अलग-अलग अधिसूचनाओं के आधार को मानते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है.

ये भी पढ़ें:दुनिया भर की भाषाओं में 'कर्कश' अर्थ वाले सारे शब्दों में कंपित ध्वनि : अध्ययन

जारी निषेधाज्ञा अगले 60 दिनों के लिए लागू रहेगी. ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने निर्देशित करते हुए कहा है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमावली 2000 के तहत रांची के सिविल कोर्ट एवं हाई कोर्ट परिसर की 100 मीटर की दूरी के अंदर पड़ने वाले क्षेत्र को साइलेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक 50 डेसीबल आवाज निर्धारित की गई है. वहीं रात के 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक 40 डेसीबल ध्वनि निर्धारित की गई है.

अधिसूचना के नियमों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, निर्मला कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय और बीआईटी मेसरा रांची परिसर को साइलेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में भी सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक 50 डेसीबल आवाज निर्धारित की गई है. वहीं रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक 40 डेसीबल ध्वनि निर्धारित की गई है.

इन 42 अस्पतालों के परिसर से 100 मीटर में पड़ने वाले क्षेत्र साइलेंट जोन घोषित: रांची जिला के सदर अनुमंडल अंतर्गत जसलोक अस्पताल, आईटीआई बस स्टैंड, डेहल रांची, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, करमटोली बरियातु रोड रांची, इम्पलाईज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन मॉडल हॉस्पिटल नामकुम, रांची इस्पात हॉस्पिटल, मेकॉन लि. डोरंडा, हिल व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सेन्टाविटा हॉस्पिटल फिरायालाल चौक, कॉन्सटेन्ट लिवेन्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, संत बरनाबास अस्पताल चर्च रोड, देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मां रामप्यारी सुपर स्पेसियालिटी हॉस्पिटल, मोराबादी, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च हॉस्पिटल, रेडियम रोड, ऑर्किड मेडिकल सेन्टर प्रा. लि., राम कृष्णा मिशन टी बी, सेनोटोरियम तुपुदाना, कांके जेनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर प्रा. लि. कांके, आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बरियातु.

रांची सेवेन एवेनटिस्ट हॉस्पिटल, बरियातु रांची, गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्टेशन रोड, मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी, मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, राज अस्पताल मेन रोड, नागरमल मोदी सेवा सदन, अपर बाजार, भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल, रिम्स, रिनपास कांके, सेन्ट्रल इंस्टिच्यूट ऑफ साइकेट्री, कांके एवं सेन्ट्रल कोल फिल्ड लि. हॉस्पिटल गांधीनगर रांची, अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, Asclepius सेन्टर फॉर मेडिकल साईन्स, सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, क्यूरी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीच्यूट, गुलमोहर हॉस्पिटल, हेल्थ प्वॉइन्ट हॉस्पिटल, लाईफ केयर हॉस्पिटल, मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल रिसर्च सेन्टर प्रा. लि., माना देवी लक्ष्मण मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, नेत्रधाम हॉस्पिटल, प्रभावती हॉस्पिटल, रानी हॉस्पिटल, रिंची हॉस्पिटल, आरपीएस हॉस्पिटल, सिंहपुर नर्सिंग होम, दि 7 पालम्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं दि विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर.

Last Updated : Feb 8, 2023, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details