रांची: वीआईपी जहां भी जाते हैं, वहां उनके आने से एक ओर जहां लोगों के चेहरे पर खुशी होती है, वहीं इस दौरान लगे ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें उतनी ही परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. दरअसल, वीआईपी लोगों की सुरक्षा की लिहाज से वे जहां भी दौरे पर जाते हैं, वहां कई रास्तों पर आमलोगों के आवागमन पर रोक लगा दी जाती है. कुछ ऐसा ही हाल रांची का हुआ राष्ट्रपति के शहर में होने के दौरान.
राष्ट्रपति के रांची से जाने के बाद भी राजधानी रही जाम
राष्ट्रपति के रांची दौरे के दौरान उनके आगमन और प्रस्थान के समय जिन सड़कों से राष्ट्रपति गुजरे वहां बैरिकेडिंग की गई थी. जिसकी वजह से आम लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि सोमवार को उनके जाने के घंटों बाद तक शहर की कई सड़कें ट्रैफिक जाम से जूझती रही.
यह भी पढ़ें- RU का 33वां दीक्षांत समारोहः राष्ट्रपति ने कहा- झारखंड की धरती से कई वीर सपूतों ने लिया जन्म
प्रशासन को करनी चाहिए विशेष व्यवस्था
रांची में आए दिन कोई न कोई वीआइपी दौरे पर रहते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को अक्सर ही ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी वीआइपी दौरे पर हों तो उसके लिए प्रशासन कुछ विशेष व्यवस्था करे ताकि आमलोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस बारे में बात करते हुए स्थानीय पंकज तिवारी ने कहा कि प्रशासन को आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वीआइपी दौरे भी प्रभावित न हो और आम लोग भी ट्रैफिक की समस्या से परेशान न हो.
रांची के लोगों से राष्ट्रपति प्रकट कर चुके हैं खेद
रांची दौरे पर आए राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा था कि मैं जहां भी जाता हूं ट्रैफिक को लेकर आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए मैं अनावश्यक किसी शहर का भ्रमण नहीं करता हूं और मुझे भी कष्ट होता है कि मेरे आने-जाने से आम लोगों को दिक्कत होती है, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए मैं रांची की जनता से खेद प्रकट करता हूं.