रांची: सड़क हादसे को रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और इसको लेकर समय-समय पर आला अधिकारियों के द्वारा पदाधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं. लेकिन यह दिशा निर्देश कागजों पर ही दिख रहे हैं(Ranchi roads have not become accident free zone). धरातल पर उतरने में इस दिशा निर्देश को काफी समय लग जाता है.
ये भी पढ़ेंःAccident in Ranchi: बिहार से हुंडरू फॉल घूमने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, करीब 20 छात्र घायल
राजधानी रांची की बात करें तो नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा यह तय किया गया था कि राजधानी रांची में सड़क पर चलने वाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जगह जगह पर बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे और तीव्र मोड़ पर कॉन्वैक्स ग्लास लगाए जाएंगे ताकि सड़क हादसे को कम किया जा सके. सड़क हादसे को कम करने के लिए राजधानी रांची में किए गए कार्यों का ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब जायजा लिया तो देखा कि कई महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग तो लगा दिए गए हैं लेकिन अन्य सुविधाएं अभी भी मुहैया नहीं कराई गई हैं, जिस वजह से आए दिन उन स्थानों पर घटनाएं होती रहती हैं.
सड़क हादसे के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2021-22 में करीब 1100 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए. जिसमें 800 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई वही करीब 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिला परिवहन कार्यालय व सड़क सुरक्षा समिति से मिले आंकड़े के अनुसार वर्ष 2021 में कुल 644 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए जिसमें 448 लोगों की मौत हो गई. वर्ष 2022 के आंकड़े को देखें तो जनवरी से लेकर जुलाई माह तक करीब 400 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए जिसमें ढाई सौ लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में हो रही मौतों को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश बताते हैं कि नगर निगम और सड़क सुरक्षा समिति की तरफ से राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर डायवर्सन के लिए बोलार्ड्स लगाए गए हैं. वहीं जहां तीव्र मोड़ या तीखे मोड़ हैं वहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि तीव्र मोड़ों पर कॉन्वेक्स ग्लास लगाने की जहां तक बात है उसके लिए भी काम किए जा रहे हैं. सड़क पर सफर करने वाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है और राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर कॉन्वेक्स ग्लास लगाने की भी प्रक्रिया की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति और जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है ताकि लोग सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा के नियमों का ख्याल रखें.