रांचीः कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के दौरान 18 अप्रैल से रिम्स के मेडिसिन ओपीडी (Medicine OPD) सहित सभी ओपीडी (OPD) को बंद कर दिया गया था. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते एक ओर जहां सभी डॉक्टरों को कोरोना (Corona Virus) ड्यूटी में लगा दिया गया था. वहीं मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर सहित कई विभागों के वार्डों को कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया गया था. अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. जिसके चलते मंगलवार से रिम्स में ओपीडी सेवा शुरू होने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-RIMS में 22 जून तक खुलेंगी ओपीडी, पुराने भवन का होगा जीर्णोद्धार
चरणबद्ध तरीके से खुल रहे रिम्स के ओपीडी
अब जब राज्य में कोरोना कमांड में है तब धीरे-धीरे रिम्स के ओपीडी खुलने शुरू हो गए हैं. पिछले मंगलवार को जहां न्यूरोलॉजी शिशु रोग विभाग, ENT विभाग, स्किन रोग विभाग के ओपीडी खोल दिए गए थे. वहीं मंगलवार से मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग सहित सभी विभागों के ओपीडी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलने लगेंगे. रिम्स के सभी ओपीडी खोल दिए जाने का लाभ मरीजों को मिलेगा और वह अपना इलाज आसानी से करा सकेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालनहर घंटे सिर्फ 10 मरीज को डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे. उसी के अनुसार ही काउंटर पर रजिस्ट्रेशन होगा. ओपीडी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
40 से ज्यादा लोगों का डेंटल ओपीडी में हुआ इलाज
रिम्स डेंटल ओपीडी (RIMS Dental OPD) में सोमवार को 40 से अधिक लोगों का इलाज हुआ. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया और एक-एक करके ही मरीज को ओपीडी परिसर में प्रवेश दिया गया.