रांची:राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में लापरवाही के आलम आए दिन देखने को मिलते हैं. शुक्रवार को डेंटल कॉलेज में भवन के चौथे तल्ले पर छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान सीलिंग फैन जमीन पर आ गिरा. जिसमें दो छात्राएं घायल हो गईं. अचानक सिलिंग फैन के गिरने से क्लास में अफरा तफरी का माहौल हो गया. छात्रों ने कहा कि 9 साल पहले ही डेंटल कॉलेज का निर्माण हुआ था, उसके बाद एक बार भी रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:Negligence of RIMS: रिम्स की लापरवाही से खतरे में है मरीजों की जान!
छात्रों ने कहा कि रिपेयरिंग के अभाव में भवन जर्जर हो चुका है. आए दिन भवन का प्लास्टर गिरने की शिकायत मिलती रहती है या फिर दीवार में दरार पड़ने का मामले भी आते रहते हैं. बावजूद इसकी कोई देखभाल करने वाला नहीं है. इससे छात्रों में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. शुक्रवार को पंखा गिरने के बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश कुमार के द्वारा पंखा गिरने के बावजूद भी उसी क्लास में दोबारा क्लास ली गई.