झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

118 चाइनीस ऐप बैनः रांची वासियों ने कहा- सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय - 118 चाइनीस ऐप बैन

बुधवार को केंद्र सरकार ने पब्जी सहित 118 चीनी ऐप को बैन कर दिया, जिसके बाद यह ऐप प्ले स्टोर से हटा दिए गया. इसी क्रम में रांची वासियों ने सरकार के इस फैसले को सराहनीय बताया है.

118 Chinese App Ban
रांची शहरवासी

By

Published : Sep 3, 2020, 2:31 PM IST

रांचीः चीनी सैनिक लगातार भारतीय सीमा लद्दाख पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पब्जी सहित 118 चीनी एप को बैन करने की घोषणा की है, जिसके बाद से ही यह ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से गायब हो गए हैं. इनमें से पॉपुलर गेम PUBG समेत कई गेम शामिल हैं, जो बच्चों के दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव डालता था. केंद्र सरकार के फैसले को राजधानी वासियों ने खूब सराहा है.

देखिए पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांचीः मंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल, हड़ताल खत्म करने पर हो सकती है बात

केंद्र सरकार का फैसला काफी सराहनीय
लोगों का कहना है कि पब्जी जैसे गेम बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालते थे, जिसके कारण बच्चे चिड़चिड़ा महसूस करते थे. इसके साथ ही इन गेम्स के कारण कई बच्चों ने सुसाइड कर लिया है. ऐसे में केंद्र सरकार का फैसला काफी सराहनीय है. सरकार को बहुत पहले ही इन तमाम चाइनीस ऐप को बंद करने का फैसला लेना था, लेकिन देर से ही सही केंद्र सरकार ने चाइनीस ऐप का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

वहीं, कई लोगों का कहना है कि चाइनीस ऐप बंद होने से देश की प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं रहेगा, क्योंकि इन गेम्स के माध्यम से भारत का डाटा चाइना में स्टोर होता था. ऐसे में इस तरीके के ऐप को पहले ही बैन करना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details