झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक साथ जन्मे चार बच्चों की बचाई जान, दो महीने तक चला इलाज - Jharkhand News

रांची के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक साथ जन्मे चार बच्चों की जान बचाई. इससे पहले बच्चों का इलाज कराने गए अभिभावक को कई डाक्टरों ने जवाब दे दिया था, लेकिन रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रिकॉर्ड कायम किया है.

Rani Children Hospital
Rani Children Hospital

By

Published : Jun 7, 2022, 10:11 AM IST

रांची: राजधानी के रानी चिल्ड्रन अस्पताल (Rani Children Hospital) के डॉक्टरों ने चार ऐसे बच्चों की जान बचाई है, जिनका जन्म एकसाथ हुआ था. इन बच्चों की हालत काफी नाजुक थी. कई डॉक्टरों ने इन्हें जवाब दे दिया था, लेकिन रानी चिल्ड्रन के डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज किया, कई माह तक इसकी देखरेख की. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अब चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कुछ दिनों बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:शौचालय में नवजात को छोड़ चली गई कलियुगी मां, पुलिस ने बचाई जान

दरअसल, एक महिला को एक साथ 4 बच्चे हुए. अभिभावकों ने बताया कि चारों बच्चे प्रीमेच्योर (समय से पहले जन्म लेना) हैं और इनका जन्म भी एक साथ हुआ है. समय से पहले जन्म लेने की वजह से सभी बच्चे अस्वस्थ थे. बच्चों के जन्म लेने के बाद अभिभावकों ने पलामू सहित राज्य के विभिन्न जिलों में उनका इलाज कराया लेकिन, सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. जिसके बाद चारों बच्चों को लेकर उनके माता-पिता रानी चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर राजेश की निगरानी में बच्चों का इलाज हुआ. करीब दो महीनों तक बच्चों की देखरेख अस्पताल में ही की गई. अब बच्चे स्वस्थ हैं. आने वाले वाले 5 से 10 दिनों के बीच बच्चों को डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details