झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेलवे के एसएसई के खिलाफ प्राथमिकी, नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप - रांची समाचार

रांची रेलवे में एसएसई के पद पर कार्यरत पी सुरीन पर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस और रांची रेल मंडल की तरफ से गठित कमेटी भी मामले की जांच कर रही है.

रांची रेल मंडल

By

Published : Sep 8, 2019, 2:09 PM IST

रांची:एक ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ आमलोगों की मुहिम जोरों पर होती है तो दूसरी ओर आए दिन सरकारी महकमे से भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती है. ताजा मामला रांची रेलवे में एसएसई के पद पर कार्यरत पी सुरीन के खिलाफ आया है. इन पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है.

देखें पूरी खबर


थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बता दें कि पीड़ित मेराज अहमद के बयान पर लोअर बाजार थाने में पी सुरीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने एसएसई पर आरोप लगाया है कि कई लोगों के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ये ठगी कर रहे थे. इन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, वहीं लोगों के हजारों रुपए लिए हैं. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-रांची में नए ट्रैफिक नियम को लेकर पुलिस सख्त, 416 वाहन चालकों का सस्पेंड होगा DL

क्या कह रहे हैं रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने जानकारी दी है कि रांची रेल मंडल भी एक कमेटी का गठन कर अपने स्तर पर इस मामले की जांच में जुटी है. अगर एसएसई पी सुरीन दोषी पाए गए तो उन पर रेल प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई करेगी. यह मामला काफी गंभीर है. एक रेलवे कर्मचारी के ऊपर ही रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है. ऐसे में अगर मामला सही पाया जाता है तो और भी कई लोग जांच के घेरे में आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details