रांची:एक ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ आमलोगों की मुहिम जोरों पर होती है तो दूसरी ओर आए दिन सरकारी महकमे से भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती है. ताजा मामला रांची रेलवे में एसएसई के पद पर कार्यरत पी सुरीन के खिलाफ आया है. इन पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है.
थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बता दें कि पीड़ित मेराज अहमद के बयान पर लोअर बाजार थाने में पी सुरीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने एसएसई पर आरोप लगाया है कि कई लोगों के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ये ठगी कर रहे थे. इन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, वहीं लोगों के हजारों रुपए लिए हैं. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.