रांची: झारखंड की राजधानी रांची को स्वच्छता में देश की तीसरे सबसे स्वच्छ शहर का मुकाम हासिल है, लेकिन रांची रेलवे स्टेशन में मजदूरों की हड़ताल के बाद स्टेशन का नजारा कुछ और ही है. आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन में काम करने वाले ठेका मजदूर रविवार से अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग सिर्फ इतनी सी है कि उन्हें उनके काम का पैसा सही समय पर दिया जाए, लेकिन ठेकेदार मजदूरों को समय पर पैसा कम ही देते हैं.
रांची रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप, वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर - Ranchi News
रांची रेल मंडल में ठेकेदार मजदूरों पर काफी हावी है. जिसके कारण मजदूरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चाहे वह सफाई कर्मचारी हो या कोई अन्य कर्मचारी. समय पर पैसे नहीं मिलने के कारण सफाई मजदूर रविवार से ही हड़ताल पर है. जिसके बाद स्टेशन में गंदगी का अंबार लग गया है.
इन्हीं ठेकेदारों के कारण रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई पूरी तरह से ठप रही. कारण है ठेका मजदूरों को कई महीनों से वेतन नहीं मिलना. वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित होकर तमाम ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गए और रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई महीनों से अपनी मांग को लेकर मजदूर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर मजदूरों ने आखिरकार हड़ताल का रास्ता अपनाया. इन मजदूरों को ठेकेदार कई महीने से वेतन नहीं दे रहे थे. इस मामले को लेकर मजदूरों ने रेल प्रशासन को भी अवगत कराया है लेकिन किसी ने कोई कारवाई नहीं की.
ये भी देखें-DC ने किया मीडिया संवाद, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
इसी को लेकर मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों का कहना है कि जब तक रेल प्रशासन इस दिशा में ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है और उन्हें नियमित वेतन नहीं मुहैया करवाती है तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे.