साथ ही बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय भी रांची रेल मंडल ने लिया है. दरअसल, कुछ दिन पूर्व भी परीक्षार्थियों और रेल पुलिस के जवानों के बीच ट्रेनों पर सवार होने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस से सीख लेते हुए रांची रेल मंडल ने 5 फरवरी को रांची में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था की है .रांची रेल मंडल ने एक निर्णय के तहत नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 मिनट का स्पेशल स्टॉपेज दिया है. इसमें रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, रांची -जयनगर एक्सप्रेस, हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची -भागलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
परीक्षा के दिन नामकुम रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी ये गाड़ियां, बिहार जाने वाली ट्रेनों में होंगे अतिरिक्त कोच - bihar
रांची: 5 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ-साथ रांची में एयरफोर्स भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. परीक्षाओं के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसे देखते हुए नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 मिनट का स्पेशल स्टॉपेज दिया गया है.
वहीं, परीक्षार्थियों और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि एक्जाम को देखते हुए और परीक्षार्थियों के अलावा अन्य यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपीएप को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं.