झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 8, 2022, 7:56 AM IST

ETV Bharat / state

आद्रा में ट्रैफिक पावर ब्लॉक के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

आद्रा रेल मंडल में ट्रैफिक पावर ब्लॉक के कारण रांची रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिसके कारण कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं तो कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है. इसके अलावा और भी कई बदलाव किए गए हैं.

Conspiracy to topple Hemant Sarkar
Conspiracy to topple Hemant Sarkar

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत कोटशिला स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे रांची रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी. इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 03503/03504 बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं, जो 10 अप्रैल को रद्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:क्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब


ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन: प्रभावित ट्रेनों में ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण 10 अप्रैल को धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:40 बजे के स्थान पर 1 घंटा 30 मिनट देर होगी यानि कि यह ट्रेन 10 अप्रैल को 13:10 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ: इसके अलावा ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रांची के स्थान पर बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी और बोकारो स्टील सिटी से रांची के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रांची के स्थान पर बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान करेगी और रांची से बोकारो स्टील सिटी के बीच रद्द रहेगी .

ट्रेनों का गिधनी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव: ठाकुर अनुकूल चंद्र उत्सव और बंगाली नव वर्ष के अवसर पर कुछ ट्रेनों का गिधनी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा. यह ट्रेनें गिधनी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी. ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 15:22 बजे और प्रस्थान 15:24 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गिधनी स्टेशन पर आगमन 12:14 बजे और प्रस्थान 12:16 बजे होगा.

रांची-दुमका का गोड्डा तक किया गया विस्तार:अब गोड्डा जाने वाले यात्रियों की सहुलियत को देखते हुए रेलवे ने रांची-दुमका-रांची ट्रेन का गोड्डा तक विस्तार कर दिया है. गोड्डा-दुमका के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन का 9 अप्रैल को परिचालन किया जाएगा. गोड्डा-दुमका स्पेशल ट्रेन शनिवार, 9 अप्रैल को गोड्डा से उद्घाटन के बाद प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का गोड्डा प्रस्थान 16:00 बजे, पोड़ैयाहाट आगमन 16:20 बजे और प्रस्थान 16:22 बजे, हंसडीहा आगमान 17:00 बजे और प्रस्थान 17:05 बजे, नोनीहाट आगमन 17:42 बजे और प्रस्थान 17:46 बजे, बारापलासी आगमन 18:04 बजे और प्रस्थान 18:06 बजे और दुमका आगमन 18:30 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार और नियमित परिचालन की तिथि को बाद में सूचित कr जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details