रांची: अम्फान तूफान को लेकर झारखंड भी अलर्ट है और इसे लेकर रांची रेल मंडल ने भी अपने स्तर पर तैयारियां की है. ट्रेन की गतिविधियों को लेकर रांची रेल मंडल अलर्ट है. मंडल की आपदा प्रबंधक टीम पैनी नजर इसे लेकर रखी हुई है. इन दिनों लगातार दक्षिण भारत की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंच रही हैं. इसे लेकर रांची रेल मंडल सतर्क भी है. ताकि इस तूफान के कारण कोई अनहोनी न हो और यात्रियों को किसी तरीके की परेशानी न हो.
रांची: अम्फान तूफान को लेकर रांची रेल मंडल तैयार, रैक किया रेडी - Alert given for cyclonic storm in Ranchi
चक्रवाती तूफान अम्फान का असर रांची में भी होने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित कर दिया है. जिसके बाद से रांची रेल मंडल ने इससे बचने की सारी तैयारियां कर ली हैं.
रेलवे भी इस तूफान की गतिविधियों को लेकर पैनी नजर रख रही है. इसी के तहत रांची रेल मंडल ने एक रैक रेडी करके रखा है. अगर किसी भी तरीके की अनहोनी की सूचना मिलती है तो यह रैक आपदा प्रबंधन कर्मचारियों के साथ गंतव्य के लिए रवाना होगी और एक पेट्रोलिंग की टीम लगातार नजर रखी हुई है. कहीं तूफान स्टेशन, डिवीजन पर और ट्रैफिक मूवमेंट में कोई रुकावट तो नहीं पैदा कर रही है.
ये भी पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
तमाम आने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर
आने जाने वाले तमाम ट्रेनों पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है. गौरतलब है कि रांची रेल मंडल में ओडिशा होकर जो स्पेसल ट्रेन आ रही है. उन पर अब तक कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. लेकिन उन ट्रेनों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान पूरी तरह रखा जा रहा है. किसी तरीके का कोई डायवर्सन अब तक नहीं हुआ है.
TAGGED:
Amfan storm in Ranchi