झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 सितंबर से रेलवे 80 नए स्पेशल ट्रेन चलाएगी, रांची रेल मंडल को नहीं मिली एक भी ट्रेन - रांची रेल मंडल को निराशा हाथ लगी

रांची रेलवे को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. 12 सितंबर से रेलवे की ओर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसके लिए 10 तारीख से आरक्षण शुरू होगा. रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रांची रेल मंडल को स्पेशल ट्रेन की लिस्ट में एक भी ट्रेन नहीं मिली है.

Ranchi Railway Division did not get a single train, रांची रेल मंडल को नहीं मिली एक भी ट्रेन
रांची रेल मंडल

By

Published : Sep 5, 2020, 10:54 PM IST

रांचीः एक बार फिर रांची रेल मंडल को निराशा हाथ लगी है. 12 सितंबर से रेलवे की ओर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 10 सितंबर से आरक्षण शुरू होगा. रेलवे की ओर से जारी की गई स्पेशल ट्रेन की सूची में रांची रेल मंडल के लिए एक भी ट्रेनें नहीं है.

ट्रेनों की सूची

एक बार फिर निराशा

रेलवे की ओर से 12 सितंबर से 80 नए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 10 सितंबर से इसके लिए आरक्षण भी शुरू हो जाएगा. हालांकि रांची रेल मंडल को एक भी ट्रेन नहीं मिली है. देवघर से अगरतला के लिए एक ट्रेन है और दूसरी ट्रेन धनबाद से फिरोजपुर के लिए मिली है. गौरतलब है कि फिलहाल रांची रेल मंडल में राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन संचालित हो रही है. स्पेशल ट्रेन के रूप में जन शताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जा रहा था. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना से चलने वाली इस ट्रेन को भी फिलहाल स्थगित किया गया है. रांची रेल मंडल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. मंडल के अधिकारियों की मानें तो इसे लेकर उन्हें रेलवे की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ट्रेनों की सूची

और पढ़ें- 2 सालों से शौचालय में वृद्ध महिला रहने को मजबूर, नहीं मिला कोई आशियाना

रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रांची रेल मंडल को स्पेशल ट्रेन की लिस्ट में एक भी ट्रेन नहीं मिली है. यह यात्रियों के लिए चिंता का विषय है. गौरतलब है कोरोना के मद्देनजर देशभर में ट्रेनें नियमित नहीं है. फिलहाल कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेनें जरूर चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details