झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के एक और कर्मचारी की कोरोना ने ली जान, ट्रैकमैन की मौत - कोरोना वायरस

झारखंड में एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को रांची रेल मंडल में ट्रैकमेन के पोस्ट पर कार्यरत एक शख्स की मौत हो गई.

ranchi rail division trackman died from corona
रांची रेल मंडल

By

Published : Apr 22, 2021, 12:16 PM IST

रांचीः देश समेत राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची रेल मंडल में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मौत का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को रांची रेल मंडल में कार्यरत और ट्रैकमैन के पद पर कई वर्षों से सेवा दे रहे सुरेंद्र राम रवानी की कोरोना से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रांची रेल मंडल के डीआरएम समेत 196 कर्मचारी कोरोना संक्रमित


रांची रेल मंडल में कोरोना का कहर

रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. समुचित इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत होने की पुष्टि हुई है. रिम्स में इलाजरत आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके तिवारी की मौत भी बुधवार को हुई. वहीं गुरुवार को रांची रेल मंडल के लिए एक बुरी खबर और आई है. दरअसल रेल मंडल मे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत सुरेंद्र राम रवानी की कोरोना से मौत हो गयी. वे कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. मंडल रेल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

रांची रेल मंडल में मृतकों की संख्या 10 हो गई है. वहीं 215 से अधिक रांची रेल मंडल के कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद है. मंडल की ओर से कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details