रांचीः कोरोना महामारी को लेकर राजधानी में प्रशासन सभी कदम उठा रहा है. इसी क्रम में रांची रेल मंडल में रेल मंत्रालय के निर्देश पर 60 बोगियों के 540 आइसोलेशन वार्ड बन कर तैयार हो गया है. हालांकि इन वार्ड को बनाने में रेल मंडल को काफी वक्त लग गया.
अब राज्य सरकार के निर्देश के बाद रांची रेल मंडल द्वारा सरकार को यह वार्ड मुहैया कराया जाएगा. फिलहाल राज्य सरकार रेलवे द्वारा तैयार किए गए इन आइसोलेशन वार्ड को उपयोग करेगी या नहीं यह निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि राज्य सरकार को ही नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों को इन वार्डों में नियुक्त करने का जिम्मा है.
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद रांची रेल मंडल सतर्क है और इसी के तहत 60 बोगियों का 540 आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन रांची रेल मंडल का यह काम काफी सुस्त गति से चल रहा था,
लेकिन देर आए दुरुस्त आए कहावत को चरितार्थ करते हुए रांची रेल मंडल ने आखिरकार करीब-करीब तमाम वार्ड को तैयार कर लिया है. अब राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी देने के बाद सरकार के निर्देशानुसार उपयोग में इन आइसोलेशन वार्ड को लाया जाना है.