झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन परिचालन में रांची रेल डिवीजन नंबर वन, कोलकाता में मिला सम्मान - रांची रेल डिवीजन

कोलकाता के दक्षिणी पूर्वी रेलवे के गार्डेन रिच में 65वें रेलवे वीक अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल डिवीजन ट्रेन परिचालन और रांची स्टेशन रखरखाव के मामले में नंबर वन रहा.

ranchi rail division number one in train operations on time
ट्रेन परिचालन में रांची रेल डिवीजन नंबर वन

By

Published : Feb 5, 2021, 10:50 PM IST

रांचीःदक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल डिवीजन को कई अवार्ड मिले हैं. दरअसल कोलकाता के दक्षिणी पूर्वी रेलवे के गार्डेन रिच में 65वें रेलवे वीक अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान इस रेल डिवीजन को कई अवार्ड से नवाजा गया.

रांची रेल डिवीजन ट्रेन परिचालन में देश भर में नंबर वन पोजीशन पर है. यात्री को समय और समय से पहले गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में इस रेल डिवीजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डिवीजन के ऑपरेटिंग विभाग के हेड नीरज कुमार की पूरी टीम को बेस्ट ट्रेन परिचालन का अवार्ड मिला है. कोलकाता में आयोजित दक्षिण पूर्वी रेलवे के 65वीं अवॉर्ड फंक्शन में दिया गया.

इसे भी पढ़ें-धनबादः रेल प्रशासन के साथ ECRKU की बैठक, समस्याओं का जल्द होगा समाधान



बेस्ट सिक्योरिटी शील्ड का अवार्ड
वहीं दूसरी ओर दक्षिण पूर्वी रेलवे में नंबर वन रांची स्टेशन रखरखाव में रहा. इसके लिए कमर्शियल विभाग के डीसीएम देवराज बनर्जी को भी सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही पूरे जोन में डिवीजन के आरपीएफ को बेस्ट सिक्योरिटी शील्ड का अवार्ड दिया गया. कमांडेट प्रशांत यादव को कोलकाता स्थित गार्डन रीच में आयोजित 65वें रेलवे वीक अवॉर्ड फंक्शन में अवार्ड देकर सम्मानित गया.

कोलकाता में आयोजित इस अवॉर्ड फंक्शन से पहले रेलवे बोर्ड के जीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को रेल बजट के तहत रांची रेल मंडल को और दक्षिणी पूर्वी रेलवे को क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी भी दी है. इस समारोह के दौरान रांची रेल मंडल के डीआरएम समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details