रांची:रांची रेल मंडल ने भारत स्काउट एंड गाइड को सम्मानित किया. डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने मंगलवार को हटिया स्थित सभागार में भारत स्काउट एंड गाइड को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में भारत स्काउट एंड गाइड ने महत्वपूर्ण योगदान किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. लॉकडाउन से पहले यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर काफी डरे थे. क्योंकि लोगों में जागरूकता की कमी थी. इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड ने ट्रेनों, प्लेटफार्म, रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे स्टेशन के आसपास और रेलवे कॉलनियों में जागरुकता अभियान चलाया. उन्होंने पोस्टर, बैनर और लीफ लेट बांटकर लोगों को जागरूक किया.
इन्हें किया गया सम्मानित
भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की. सम्मान पाने वालों में जी रामा राव, मुकेश कुमार विश्वकर्मा, योगेश कुमार साह, सुमित कुमार मंडल, सोनू कुमार, सूरज मुखी, राजू सरदार और के तिरुपति राव के नाम शमिल है.