झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रोफेसर कामिनी कुमार बनी आरयू की कार्यकारी कुलपति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना - Governor cum Chancellor Draupadi Murmu

रांची विश्वविद्यालय(आरयू) के कुलपति रमेश कुमार पांडे का कार्यकाल समाप्त हो गया. उनकी जगह पर प्रोफेसर कामिनी कुमार को कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया गया है. इसको लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

रांची विश्वविद्यालय
कुलपति रमेश कुमार पांडे का कार्यकाल समाप्त

By

Published : Mar 2, 2021, 1:41 PM IST

रांचीःमंगलवार को रांची विश्वविद्यालय(आरयू) के कुलपति रमेश कुमार पांडे का कार्यकाल समाप्त हो गया. उनकी जगह पर प्रोफेसर कामिनी कुमार को कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंःRU का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह संपन्न, 62 गोल्ड मेडल में से 40 पर छात्राओं का रहा कब्जा

राजभवन की ओर से रांची विश्वविद्यालय की कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार को बना दिया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोफेसर कामिनी कुमार की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. गौरतलब है कि प्रोफेतर कामिनी कुमार रांची विश्वविद्यालय में ही प्रति कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे रांची विश्वविद्यालय में दो बार कुलपति रहे हैं और उनका कार्यकाल बेहतर रहा है. रमेश कुमार पांडे के कार्यकाल में पत्रकारिता विभाग, लीगल स्टडीज सेंटर और बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इन्हीं के कार्यकाल में प्लेसमेंट सेल बना, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details