झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्रकार हमला मामलाः मुख्य सचिव और डीजीपी से मिला रांची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, तत्काल कार्रवाई का मिला आश्वासन - delegation of journalists

रांची में वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद पत्रकारों का एक शिष्टमंडल डीजीपी और मुख्य सचिव से मिला और शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

रांची
पत्रकार हमला मामलाः

By

Published : Sep 13, 2021, 10:58 PM IST

रांचीः राजधानी के सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया गया. इससे राजधानी रांची के साथ साथ पूरे राज्य के पत्रकारों में आक्रोश है. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पत्रकारों का एक शिष्टमंडल डीजीपी नीरज सिन्हा और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिला और शीघ्र अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ेंःJPCC अध्यक्ष ने रिम्स जाकर घायल पत्रकार का जाना हाल, बोले- ऐसी घटना नहीं रुकती है तो पुलिस महकमे में बदलाव की जरूरत


पत्रकारों की शिकायत सुनने के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने पत्रकार बैजनाथ पर हमले में रांची पुलिस की लापरवाही पर आईजी अमोल वी होमकर को जांच का निर्देश दिया. आईजी पूरे मामले में शीघ्र जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौपेंगे. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने डीजीपी को बताया कि 10 सितंबर की देर शाम कोकर में बैजनाथ के मकान मालिक का विवाद पड़ोस के एक अपराधी किस्म के युवक के साथ हुआ था. इस मामले में सन्हा दर्ज कराई गई थी, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद अगले दिन बैजनाथ पर जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने कहा कि बैजनाथ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. पत्रकारों ने डीजीपी से कहा कि हमले के बाद रांची पुलिस का रवैया ठीक नहीं था. घटना के बाद कई बार रांची एसएसपी को फोन किया गया, पर उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.

पत्रकार हमला मामल में डीजीपी से मिला शिष्टमंडल

मुख्य सचिव ने भी दिया डीजीपी को कार्रवाई का निर्देश

पत्रकारों ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मिले और अपनी बातें रखीं. मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले में डीजीपी से बात कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

36 घंटे बाद भी गिरफ्त से बाहर है हमलावार
कोकर बाजार के रहने वाले बैजनाथ महतो पर हुए हमले के 36 घंटे बीत गए, पर अब भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस को इस मामले में अहम जानकारी मिली है. पुलिस सूत्रों मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने में तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश है. बेंगा के साथ बैजनाथ का किसी बात को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम को बेगा हथौड़ा लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूम रहा था. पुलिस को आशंका है कि बेंगा ने ही हथौड़े से मारकर बैजनाथ को घायल किया होगा.

आरोपी के घर पर छापेमारी

सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेंगा के तिरिल स्थित घर पर छापेमारी की, पर आरोपी नहीं मिला. वहीं पुलिस ने आरोपी के माता-पिता सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने बताया कि बेंगा की गिरफ्तारी होने के बाद ही मामला साफ होगा.

हरकतों से मोहल्लेवासी हैं परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेंगा उर्फ आकाश बदमाश किस्म का है, आए दिन मोहल्ले में मारपीट करता है. बेंगा की हरकत से मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उसके घर में अक्सर अनजान लड़कियों का आना-जाना भी लगा रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details