रांचीःहोली और शब ए बारात के अवसर पर कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बना रहे. इसको लेकर होली के त्योहार के पूर्व संध्या पर रांची पुलिस विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च में संबंधित इलाके के थाना प्रभारी और डीएसपी शामिल थे.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में होली से पहले जमकर उड़ा अबीर और गुलाल, कोर्ट परिसर में वकीलों ने मचाया धमाल
रांची के ग्रामीण इलाकों (Ranchi rural areas) से लेकर शहरी इलाकों में पुलिस की टीम देर शाम तक फ्लैग मार्च करती रही. कोतवाली डीएसपी यशोधरा और सिटी डीएसपी अमित के नेतृत्व में कोतवाली, लोवर बाजार, डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली और शब ए बारात में हुड़दंग नहीं हो. इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदेश दिया है. सिटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि होली को लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
शहर में किसी भी कीमत पर आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े. इसको लेकर एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशीन इलाकों पर विशेष नजर रखें. धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें. इसके साथ ही थानेदार और डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें. किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आसपास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क में रहेंगे.
सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रांची पुलिस गुरुवार की शाम में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूल किया जाएगा. अत्यधिक नशे में होने पर उन्हें थाना भेजा जाएगा. इतना ही नहीं, होली में नकली शराब भी खूब बिकता है. राजधानी में नकली शराब नहीं बिके, इसको लेकर थाना स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू किया गया है.
होली और शब ए बारात में सोशल मीडिया के जरिए अफवाह नहीं फैले. इसको लेकर पुलिस सख्ती से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है. साइबर सेल की विशेष टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है. एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.