झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के 50 भू माफिया को पुलिस ने उठाया, संपत्ति की ली जानकारी, बॉन्ड भरवाकर छोड़ा - रांची में जमीन कब्जा

रांची पुलिस ने भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 50 भू माफियाओं को उठाकर थाने लाई और फिर उनसे बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.

police took action against land mafia
police took action against land mafia

By

Published : Jul 28, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 9:28 PM IST

रांची:राजधानी में जमीन विवाद से जुड़े भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आईजी रांची रेंज पंकज कंबोज के निर्देश पर गुरुवार की आधी रात से शुरू हुए इस अभियान के दौरान 50 भू माफियाओं को उठाकर थाने लाया गया. रांची के 17 थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:पुलिस मुख्यालय के रडार पर जमीन माफिया, अपराधी-माफिया गठजोड़ पर नकेल कसने की कवायद

किन थानों से कितने लोग उठाए गए:रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी और ग्रामीण कुल मिलाकर 17 थाना क्षेत्रों में रहने वाले दागी जमीन कारोबारियों के खिलाफ 24 से ज्यादा पुलिस टीमो ने एक साथ दबिश डाली. वैसे जमीन कारोबारी जिनके ऊपर 3 से ज्यादा मामले दर्ज हैं उन सबको पुलिस उठा कर थाने ले आई. रांची के एयरपोर्ट थाने से 05, पुंदाग से 05, बीआईटी मेसरा से 01, पंडरा से 04, तुपुदाना से 03, कांके से 03, टाटीसिलवे से 05, खलारी से 05, नगड़ी से 03, ओरमांझी से 03, रातू से 03, जगगनाथपुर से 04 और मांडर-चान्हो से 04 जमीन माफिया को थाने लाया गया.

थाने में भरा शपथ पत्र:थाना लाए गए सभी भू माफियाओं पर उनके थाना क्षेत्रों में 3 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. थाना लाए गए अधिकांश जमीन माफिया जमानत पर बाहर हैं. छापेमारी में कुछ वारंटी जमीन माफिया भी पकड़े गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है. रांची पुलिस के तैयार किए गए एक शपथ पत्र पर सभी भू माफियाओं ने दो गवाहों के साथ हस्ताक्षर किया. शपथ पत्र में भू माफिया का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल फोन सभी परिवार वालों के मोबाइल फोन, सभी परिवार वालों के पैन नंबर, आधार नंबर, सभी परिवार वालों के अकाउंट नंबर, पूरे परिवार और रिश्तेदारों के चल अचल संपत्ति का ब्यौरा, इनकम टैक्स फाइल करने की क्या स्थिति है. अगर शहर या शहर से बाहर में उनकी कोई कंपनी है तो उसकी जानकारी. पुलिस के द्वारा थाने लाए गए सभी भू माफियाओं के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. टेक्निकल सेल के जांच के बाद ही अब उन्हें मोबाइल को वापस किया जाएगा.

हाईकोर्ट को सीलबंद रिपोर्ट सौंपी गई:वहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर रांची पुलिस ने जमीन माफियाओं की एक लिस्ट बनाकर सीलबंद लिफाफे में हाई कोर्ट को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार उस लिस्ट में कुल 75 जमीन माफियाओं के नाम शामिल हैं. हाईकोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस स्वर्गीय इकबाल की जमीन पर कब्जा किए जाने वाले घटना के बाद मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस से शहर के सभी भू माफियाओं की लिस्ट मांगी थी.

रांची के सिटी एसपी सुभांशु जैन ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आईजी रांची, डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सिटी एसपी के अनुसार सभी थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी जमीन के मामले में पार्टी ना बने. जमीन विवाद में अगर कानून व्यवस्था खराब होती है तभी वहां जाएं नहीं तो मामले की तफ्तीश सीओ-एसडीओ से करवाकर ही कोई निर्णय ले.

Last Updated : Jul 28, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details