झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में क्राइम को लेकर पुलिस सख्त, 13 अपराधियों पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई, 50 की लिस्ट तैयार - रांची एसएसपी किशोर कौशल

रांची पुलिस राजधानी में क्राइम को लेकर काफी सख्ती से कार्रवाई (ranchi police taken action against criminals)कर रही है. पुलिस ने 50 अपराधियों की लिस्ट बनाई है. जिन पर सीसीए लगाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है.

ranchi police taken strict action against criminals
ranchi police taken strict action against criminals

By

Published : Sep 21, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:12 AM IST

रांचीः राजधानी में अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया (strict action against criminals)है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजधानी के 13 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. जिन 13 पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की गई है. उनमें कुछ उग्रवादी भी शामिल हैं.

अली खान समेत 6 को जिला बदरःरांची पुलिस ने डोरंडा इलाके के रहने वाले कुख्यात अली खान समेत छह अपराधियों को जिला बदर किया है. वहीं सात अपराधियों पर सीसीए(crime control act) लगाया गया है. पुलिस की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. सीसीए और जिला बदर जिन अपराधियों को किया गया है, उन पर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते एसएसपी किशोर कौशल
इन्हें किया गया जिला बदरः-
  • बेड़ो के करांजी निवासी शकील अंसारी पर बेड़ो, भरनो में चार केस दर्ज हैं. शकील पर हत्या, एसटीएससी, गौवंशीय पशु हत्या आदि के मामले दर्ज हैं.
  • बेड़ो के गडरी निवासी विकास उरांव उर्फ विक्की पर बेड़ो, अनगड़ा, मांडर व चान्हो थाना में हत्या, लूट व 17 सीएलए के छह कांड दर्ज हैं.
  • बेड़ो के चिंद्री कटहल टोली निवासी मुर्शीद बख्श पर भरनो, सेन्हा, बेड़ो, बसिया, लापुंग, कुड़ू, भंडरा थाने में कुल 19 केस दर्ज हैं. मुर्शीद पर हत्या, लूट, रंगदारी का आरोप है.
  • नरकोपी के टंगराटोली के मोईन अंसारी पर बेड़ो, नरकोपी, सेन्हा, लोअर बाजार, चान्हो, रातू, सिमडेगा, कर्रा में हत्या, लूट, रंगदारी के 17 कांड दर्ज हैं.
  • इटकी के मोरो निवासी हरिश अंसारी पर इटकी, बुढ़मू, खलारी, बेड़ो, मांडर, रातू और नगड़ी थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, 17 सीएलए के तहत 19 कांड दर्ज हैं.
  • डोरंडा बेलदार मोहल्ला निवासी अली खान पर डोरंडा, समेत शहर के अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, लूट के आठ कांड दर्ज हैं.


इन अपराधियों पर लगा सीसीएः-

  • तमाड़ के रड़गांव निवासी अफसर आलम उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा पर तमाड़, अड़की, ईचागढ़ थाना में हत्या, रंगदारी व 17 सीएलए के तहत नौ कांड दर्ज हैं.
  • एदलहातू निवासी राज वर्मा उर्फ राज राम उर्फ बजरंगी पर बरियातू, लालपुर थाना में रंगदारी, हत्या के तीन कांड दर्ज हैं.
  • डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी राशि अंसारी पर डोरंडा, सुखदेवनगर और लोअर बाजार थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के तहत नौ कांड दर्ज हैं.
  • तुपुदाना के दसमाइल निवासी गेंदा सिंह उर्फ विजय सिंह पर धुर्वा, तुपुदाना, सुखदेवनगर थाना में हत्या, रंगदारी के 13 मामले दर्ज हैं.
  • ओरमांझी के साहेर निवासी पीएलएफआई मनोज मुंडा पर ओरमांझी थाना में पांच कांड दर्ज है.
  • मांडर के मुड़मा निवासी विशाल आनंद साहू पर मांडर थाना में दो कांड दर्ज हैं.
  • लापुंग के महुगांव निवासी पीएलएफआई उग्रवादी करमा उरांव पर लापुंग में पांच कांड दर्ज हैं.

50 अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारीःवहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस जिले के 50 अपराधियों की सूची तैयार कर रही है. इन अपराधियों पर भी सीसीए(crime control act) लगाया जाएगा. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के तमाम डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र को आशांत करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर गोपनीय शाखा को भेजें, ताकि उन पर भी सीसीए लगाने की कार्रवाई की जा सके. पुलिस ने नरकोपी के करकरी निवासी प्रसाद सिंह, इटकी के मोरो निवासी अनस आलम, बेड़ो के जराटोली निवासी सोनू अंसारी उर्फ एरम फिरदौस और बेड़ो के सिंघवाटोली निवासी मनोज उरांव जैसे अपराधियों पर भी सीसीए लगाने की अनुशंसा डीसी से की है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details