रांचीः राजधानी में अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया (strict action against criminals)है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजधानी के 13 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. जिन 13 पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की गई है. उनमें कुछ उग्रवादी भी शामिल हैं.
अली खान समेत 6 को जिला बदरःरांची पुलिस ने डोरंडा इलाके के रहने वाले कुख्यात अली खान समेत छह अपराधियों को जिला बदर किया है. वहीं सात अपराधियों पर सीसीए(crime control act) लगाया गया है. पुलिस की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. सीसीए और जिला बदर जिन अपराधियों को किया गया है, उन पर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं.
- बेड़ो के करांजी निवासी शकील अंसारी पर बेड़ो, भरनो में चार केस दर्ज हैं. शकील पर हत्या, एसटीएससी, गौवंशीय पशु हत्या आदि के मामले दर्ज हैं.
- बेड़ो के गडरी निवासी विकास उरांव उर्फ विक्की पर बेड़ो, अनगड़ा, मांडर व चान्हो थाना में हत्या, लूट व 17 सीएलए के छह कांड दर्ज हैं.
- बेड़ो के चिंद्री कटहल टोली निवासी मुर्शीद बख्श पर भरनो, सेन्हा, बेड़ो, बसिया, लापुंग, कुड़ू, भंडरा थाने में कुल 19 केस दर्ज हैं. मुर्शीद पर हत्या, लूट, रंगदारी का आरोप है.
- नरकोपी के टंगराटोली के मोईन अंसारी पर बेड़ो, नरकोपी, सेन्हा, लोअर बाजार, चान्हो, रातू, सिमडेगा, कर्रा में हत्या, लूट, रंगदारी के 17 कांड दर्ज हैं.
- इटकी के मोरो निवासी हरिश अंसारी पर इटकी, बुढ़मू, खलारी, बेड़ो, मांडर, रातू और नगड़ी थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, 17 सीएलए के तहत 19 कांड दर्ज हैं.
- डोरंडा बेलदार मोहल्ला निवासी अली खान पर डोरंडा, समेत शहर के अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, लूट के आठ कांड दर्ज हैं.