झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने चलाया मॉब लिंचिंग जागरूकता अभियान,  कहा- कनून और हम पर करें भरोसा - झारखंड न्यूज

राजधानी में मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव के बाद रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. रांची एसएसपी के आदेश के बाद राजधानी के सभी थानों के थानेदार खुद आम लोगों के साथ बैठकर मॉब लिंचिंग जागरूकता अभियान चला रही है.

रांची पुलिस ने चलाया मॉब लिंचिंग जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 15, 2019, 1:52 AM IST

रांची: राजधानी में मॉब लिंचिंग के खिलाफ शहर के सात थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची के गोंदा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, सदर, तुपुदाना और पुंदाग थाने की पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया. सभी थानेदार शहर और गांव के लोगों के साथ बैठक कर मॉब लिंचिंग जागरूकता के बारे में बताया.

ये भी देखें- धोनी के BJP में शामिल होने के सवाल पर जेपी नड्डा का बयान, कहा- पार्टी में सबका स्वागत है


इसके अलावा तुपुदाना ओपी के थानेदार तारीक अनवर ने इलाके में घूम-घूमकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को अफवाहों से बचने और कुछ खबर मिलने पर तुरंत पुलिस को फोन कर बताने की बात कही.


पुलिस पर करें भरोसा


आम लोगों के साथ बैठक कर शहर के थानेदार, उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस पर भरोसा करें और हमें हर मामले में सूचित करें. यदि कोई चोरी या फिर अन्य घटना को अंजाम देते हुए पकड़ा जाए तो उसे कानून के हवाले करें, खुद कानून हाथ में न लें. मारपीट करना अपराध की श्रेणी में आता है.
उन्होंने बताया कि मॉब लिंचिंग में भीड़ के द्वारा की जाने वाली हिंसा या हत्या के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान है. वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details