झारखंड

jharkhand

पेट्रोल पंप कर्मचारी ही निकला लूटकांड का साजिशकर्ता, रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2022, 10:50 PM IST

रांची पुलिस ने इटकी पलमा स्थित petrol pump robbery का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

Ranchi police revealed the petrol pump robbery
Ranchi police revealed the petrol pump robbery

रांचीः पुलिस ने इटकी के पलमा स्थित भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप में हुई लूट( petrol pump robbery) का खुलासा कर लिया है. इस वारदात की पूरी प्लानिंग पंप में काम करने वाले कर्मचारी ने ही की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पेट्रोल पंप कर्मचारी सोनू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू और प्रतीम साहू शामिल हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी इटकी के गड़गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 12 अगस्त को छह की संख्या अपराधियों ने पंप में घुसकर हथियार के बल पर कर्मियों से 2.73 लाख रुपए लूट लिए थे. घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस की टीम ने सबसे पहले पेट्रोप पंप के कर्मियों से पूछताछ की. इसी क्रम में पुलिस को पेट्रोल पंप कर्मचारी सोनू पर शक हुआ. पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संग्लिप्तता स्वीकार कर ली. इसके था ही उसने अपने साथियों की जानकारी भी दी. जिसके बाद पुलिस फरार अन्य लुटेरों की तलाश में जुट गई है. बहरहाल पेट्रोल पंप लुटेरों का पता चल गया है. जल्द ही सारे लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details