रांची: राजधानी की तमाड़ पुलिस और एसएसबी के जवानों ने तमाड़ के सुदूरवर्ती इलाके से एक पैंगोलिन को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस पैंगोलिन की कीमत काफी ज्यादा है.
तमाड़ पुलिस ने पैंगोलिन किया बरामद, नक्सलियों की तलाश में चला रहे थे छापेमारी - रांची में पैंगोलिन बरामद
रांची की तमाड़ पुलिस नक्सलियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक पैंगेलिन को बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है.
ये भी पढ़ें-पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचीं दीपिका, श्रद्धा व सारा
नक्सलियों की तलाश में जिला पुलिस और एसएसबी के जवान छापेमारी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग जानवरों को पकड़ रहे हैं. सूचना पाकर जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि एक पैंगोलिन को बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस की टीम के देखकर सभी शिकारी वहां से भाग निकले. पुलिस पैंगोलिन को जब्त कर ले आई और इसे खूंटी वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई. बताया जा रहा है कि इस पैंगोलिन की कीमत लाखों में है.