झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalite Weapons Recovered: रांची पुलिस को बड़ी सफलता, एनकाउंटर के बाद नक्सलियों के एक हजार कारतूस के साथ वॉकी टॉकी बरामद - ranchi police

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

Ranchi police recovered Naxalites weapons
रांची पुलिस ने नक्सलियों के हथियार बरामद किए

By

Published : Jan 29, 2023, 8:47 PM IST

रांचीः राजधानी में नक्सलियों खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस ने उग्रवादियों से एनकाउंटर के बाद उनका का एक बड़ा कंसाइनमेंट पकड़ा है. कंसाइनमेंट में 1000 से ज्यादा कारतूस, वॉकी टॉकी और दूसरे सामान शामिल हैं. पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः ठाकुरगांव में रांची पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

खलारी इलाके से सर्च जारीःमिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू के सुमो जंगल में नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखे जाने की सूचना रांची एसएसपी किशोर कौशल को मिली थी. जिसके बाद एसपी ने अपने क्विक रिस्पांस टीम के साथ-साथ खलारी डीएसपी को नक्सलियों के कंसाइनमेंट का पता लगाने की जिम्मेवारी दी. एसएसपी की क्विक रिस्पांस टीम को सूचना मिली कि सुमो जंगल में ही नक्सलियों के द्वारा हथियारों की एक बड़ी खेप छुपा कर रखी गई है, ताकि उसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सके.

रविवार की देर शाम तक पुलिस की टीम जंगल पहुंच गई और वहां बीहड़ों में छुपा कर रखे गए नक्सलियों के कंसाइनमेंट की खोज में लगी हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया लेकिन पहले से सतर्क पुलिस की टीम ने उग्रवादियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर उग्रवादी फरार हो गए. सर्च अभियान में पुलिस को नक्सली के द्वारा छुपा कर रखे गये एक हजार से ज्यादा कारतूस, वाकी टॉकी और दूसरे सामान मिले हैं.

कारतूस की भारी कमीःमिली जानकारी के अनुसार राजधानी के आसपास सक्रिय पीएलएफआई और टीपीसी जैसे उग्रवादी संगठनों के पास हथियार तो काफी हैं, लेकिन उनके पास कारतूस की भारी कमी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जो 1000 कारतूस जंगल से बरामद किए गए हैं, वह टीपीसी और पीएलएफआई उग्रवादियों के ही हैं. हालांकि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कारतूस और वाकी-टॉकी भाकपा माओवादियों के भी हो सकते हैं. फिलहाल रात के अंधेरे में भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जंगल में जा रही है.

लगातार अभियान है जारीःराजधानी रांची में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. रांची एसएसपी किशोर कौशल की अगुवाई में पिछले एक सप्ताह के भीतर उग्रवादी संगठनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इस दौरान ठाकुर गांव इलाके में पीएलएफआई का एक हार्डकोर उग्रवादी एनकाउंटर में मार गिराया गया. वहीं 10 लाख का इनामी नक्सली भी इसी सप्ताह पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details