झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक, उग्रवादियों को सप्लाई करने की जताई जा रही आशंका - Ranchi police recovered huge quantities of explosives

रांची पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

By

Published : Sep 14, 2019, 11:14 PM IST

रांची: रांची पुलिस ने महिलौंग और तुपुदाना के बालसिरिंग में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से चार हजार पीस जिलेटीन और दो हजार पीस डेटोनेटर जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने महिलौंग से ऑटो चालक शमसाद अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं सप्लायर टोटू, मकान मालिक शाहदेव किस्पोट्टा मौके पर से फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि शनिवार को महिलौंग इलाके से सप्लायर छोटू चालक शमसाद के साथ उसकी ऑटो में विस्फोटक लेकर जा रहा रहा था. इसी बीच ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को इसकी सूचना मिली. ग्रामीण एसपी के निर्देश पर टाटीसिलवे थानेदार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने रिंग रोड स्थित फतरूटोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक ऑटो को रोका. पुलिस को देखते ही ऑटो सवार भागने लगे. इसके बाद चालक शमसाद को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया तो वहीं सप्लायर टोटू मौके पर से भाग निकला.

क्या कह रहा है अपराधी
पूछताछ के क्रम में चालक शमसाद ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए आरोपी शमशाद अंसारी ने बताया कि वह ऑटो चालक है. तुपूदाना के बालसिरिंग से छोटू नामक व्यक्ति के कहने पर वह माल लेकर आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

शाहदेव के मकान से मिला विस्फोटक
ऑटो चालक शमसाद अंसारी से पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद बालसिरिंग में भी विस्फोटक होने की बात पुलिस को पता चली. तुपुदाना पुलिस के सहयोग से टीम ने बालसिरिंग में एक बंद क्रशर के बाहर स्थित मकान में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 14 पेटी जिलेटीन और 25 बंडल डेटोनेटर बरामद किया. वहीं पुलिस की टीम को आता देख मकान मालिक शाहदेव किस्पोट्टा मौके पर से फरार हो गया.

इटकी के रहने वाला हैं शमसाद व छोटू
पूछताछ में आरोपी शमसाद ने पुलिस को बताया कि वह इटकी के बारीडीह गांव का रहने वाला है. सप्लायर छोटू भी उसी गांव का है. उसने पुलिस को बताया कि छोटू ने विस्फोटक सप्लाई करने के लिए कहा था। माल डिलेवरी होने के बाद अच्छी रकम देने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें- सख्त ट्रैफिक नियमों से झारखंड के लोगों को राहत, 3 महीने तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

बंगाल के वर्धमान से कनेक्शन
रांची पुलिस की टीम ने जिस विस्फोटक को जब्त किया है, उसमें बंगाल के वर्धमान का मुहर लगा हुआ है. पुलिस यह पता लगा रही है कि विस्फोटक कहीं बंगाल से तो सप्लाई नहीं किए गए हैं.

उग्रवादियों को सप्लाइ किया जाता है विस्फोटक
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आशंका जता रही है कि जब्त विस्फोटक उग्रवादियों और संदिग्धों के अलावा अवैध रूप से चल रहे क्रशर में सप्लाइ किया जा रहा था. पुलिस अवैध क्रशर चलाने वालों का भी पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि छोटू और क्रशर मालिक शाहदेव की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई का पता लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details