रांची: रांची पुलिस ने महिलौंग और तुपुदाना के बालसिरिंग में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से चार हजार पीस जिलेटीन और दो हजार पीस डेटोनेटर जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने महिलौंग से ऑटो चालक शमसाद अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं सप्लायर टोटू, मकान मालिक शाहदेव किस्पोट्टा मौके पर से फरार हो गया.
बता दें कि शनिवार को महिलौंग इलाके से सप्लायर छोटू चालक शमसाद के साथ उसकी ऑटो में विस्फोटक लेकर जा रहा रहा था. इसी बीच ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को इसकी सूचना मिली. ग्रामीण एसपी के निर्देश पर टाटीसिलवे थानेदार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने रिंग रोड स्थित फतरूटोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक ऑटो को रोका. पुलिस को देखते ही ऑटो सवार भागने लगे. इसके बाद चालक शमसाद को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया तो वहीं सप्लायर टोटू मौके पर से भाग निकला.
क्या कह रहा है अपराधी
पूछताछ के क्रम में चालक शमसाद ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए आरोपी शमशाद अंसारी ने बताया कि वह ऑटो चालक है. तुपूदाना के बालसिरिंग से छोटू नामक व्यक्ति के कहने पर वह माल लेकर आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
शाहदेव के मकान से मिला विस्फोटक
ऑटो चालक शमसाद अंसारी से पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद बालसिरिंग में भी विस्फोटक होने की बात पुलिस को पता चली. तुपुदाना पुलिस के सहयोग से टीम ने बालसिरिंग में एक बंद क्रशर के बाहर स्थित मकान में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 14 पेटी जिलेटीन और 25 बंडल डेटोनेटर बरामद किया. वहीं पुलिस की टीम को आता देख मकान मालिक शाहदेव किस्पोट्टा मौके पर से फरार हो गया.