रांची:जिले के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले एक आर्मी जवान की पत्नी से यौन शोषण के मामले में रांची पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. आरोपी के गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज यौन शोषण की शिकार महिला कुछ दिन पहले रांची के बड़ा तलाब में कूद गई थी और उसे बड़ी मुश्किल से बचाया गया था.
आरोपी डेविड कुजूर चल रहा है फरार
सिलीगुड़ी के रहने वाले डेविड कुजूर के घर से सारा सामान जब्त कर सिलीगुड़ी थाने में रखा गया है, लेकिन कुर्की के दौरान वह नहीं पकड़ा पाया. रांची पुलिस के पहुंचने की सूचना पर आरोपी डेविड फरार हो गया. इसके बाद रांची पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर वापस लौट गई. बता दें कि पीड़िता ने बीते आठ मई को कार्रवाई नहीं होने की वजह से बड़ा तालाब में छलांग लगा दी थी, लेकिन वहां मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया था.
महिला थाने में दर्ज है एफआईआर
जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक आर्मी अधिकारी की पत्नी है और बिहार में उनकी पोस्टिंग है. पीड़िता से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला डेविड नाम के युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद इन्होंने रांची के मेन रोड स्थित एक होटल में आकर कई बार संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें भी ली थी, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.