झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी के घर हुई कुर्की, सिलीगुड़ी जाकर रांची पुलिस ने की कार्रवाई

आर्मी जवान की पत्नी से यौन शोषण के मामले में रांची पुलिस ने सिलीगुड़ी में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की, लेकिन कुर्की के दौरान आरोपी नहीं पकड़ा पाया. बता दें कि पीड़िता से डेविड नाम के युवक की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद इनके संबंध आगे बढ़े, पीड़िता ने रांची के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यौन शोषण के आरोपी के घर हुई कुर्की

By

Published : Aug 30, 2019, 7:26 AM IST

रांची:जिले के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले एक आर्मी जवान की पत्नी से यौन शोषण के मामले में रांची पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. आरोपी के गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज यौन शोषण की शिकार महिला कुछ दिन पहले रांची के बड़ा तलाब में कूद गई थी और उसे बड़ी मुश्किल से बचाया गया था.

आरोपी डेविड कुजूर चल रहा है फरार
सिलीगुड़ी के रहने वाले डेविड कुजूर के घर से सारा सामान जब्त कर सिलीगुड़ी थाने में रखा गया है, लेकिन कुर्की के दौरान वह नहीं पकड़ा पाया. रांची पुलिस के पहुंचने की सूचना पर आरोपी डेविड फरार हो गया. इसके बाद रांची पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर वापस लौट गई. बता दें कि पीड़िता ने बीते आठ मई को कार्रवाई नहीं होने की वजह से बड़ा तालाब में छलांग लगा दी थी, लेकिन वहां मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया था.

महिला थाने में दर्ज है एफआईआर
जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक आर्मी अधिकारी की पत्नी है और बिहार में उनकी पोस्टिंग है. पीड़िता से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला डेविड नाम के युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद इन्होंने रांची के मेन रोड स्थित एक होटल में आकर कई बार संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें भी ली थी, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में नया मोड़, छात्रा ने खोली निदेशक और प्राचार्य की पोल

छह महीने पहले पीड़िता ने रांची के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आइटी एक्ट का मामला होने की वजह से मामले के अनुसंधानकर्ता हिंदपीढ़ी के तत्कालीन थानेदार दीपक कुमार बनाए गए थे. इसके बाद से पीड़िता लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने का चक्कर काट रही थी, लेकिन थानेदार ने कोई कारवाई नहीं की.

ये भी पढ़े-स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता'

तबादले के बाद भी केस का नहीं दिया था चार्ज
पीड़िता के इस मामले की केस डायरी हिंदपीढ़ी थाना के तत्कालीन थानेदार दीपक कुमार के पास ही था. केस का चार्ज वर्तमान थाना प्रभारी बृज कुमार को मिलने के बाद विधिवत कार्रवाई शुरू की गई. तबादले से पहले थानेदार दीपक ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, तबादला होने के पांच महीने बाद भी केस की फाइल अपने कब्जे में ही रखा था. इसे लेकर सीनियर अधिकारियों ने पूर्व थानेदार को काफी फटकार भी लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details