रांची: राजधानी रांची में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर और ग्रामीण दोनों थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है. 30 और 31 अक्टूबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेंगे (Ranchi Police preparations on Chhath). ताकि चोर सेंधमारी न कर सके. इसके लिए तीन शिफ्ट बांटे गए हैं. आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों में टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है. इसके लिए शहर में 24 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. सभी हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा इलाके के डीएसपी को दिया गया है. वहीं थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है. (Ranchi Police alert)
ये भी पढ़ें-नहाय खाय से छठ पूजा महापर्व की शुरुआत, कद्दू के दाम में आई तेजी
बंद घर छोड़ जाने वालों से पुलिस की अपील:रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आमतौर पर छठ के दौरान अधिकांश लोग अपने गृह क्षेत्र चले जाते हैं या फिर जो लोग शहर में ही छठ करते हैं वे सुबह और शाम की अर्घ्य के लिए छठ घाटों तक जाते हैं. ऐसे में चोरी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में रांची पुलिस ने वैसे सभी लोगों से यह अपील की है कि वे अगर शहर से बाहर जा रहे हैं तो अपने नजदीकी थाना को जानकारी देकर जाएं. ताकि उनके घरों की निगरानी रखी जा सके. इसके अलावा रांची पुलिस के द्वारा आम लोगों से अपील भी जारी की गई है ताकि उनका ध्यान भी लोग रखें और चोरी की वारदातों से अपने घरों को बचाएं.
पुलिस के सुझाव
- घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम लगाएं.
- घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ें.
- पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर निकलें.
- कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखें.
- नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देकर जाएं.
हेल्पलाइन नंबरों भी जारी:शहर से बाहर जाने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि वह अपने पास नजदीकी थाना सहित वरीय पुलिस अधिकारियों के नंबर जरूर रखें अगर उन्हें कहीं से भी किसी तरह की जानकारी हासिल होती है तो वे तुरंत इन नंबरों पर फोन करें.
हेल्पलाइन नंबर
- डायल 100
- डायल 112
- एसएसपी रांची : 9431706136
- सिटी एसपी रांची : 9431706137
- ग्रामीण एसपी रांची : 9431706138