रांची:राजधानी में होने वाली जी 20 देशों की बैठक के अलावा होली और शब ए बारात जैसे पर्व त्योहार को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है. शनिवार को रांची एसएसपी ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. इस बैठक में जी 20, होली और शब ए बारात की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए.
ये भी पढ़ें:G-20 Meeting In Ranchi: रांची में जी-20 बैठक के लिए जोर शोर से की जा रही तैयारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
थानेदारों को जारी किए गए निर्देश:जी-20 देशों की बैठक को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एक मार्च से लेकर चार मार्च तक राजधानी की सुरक्षा हर तरह से चाक-चौबंद रहेगी. इस लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को शहरी और ग्रामीण सभी थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान थानेदारो को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे. शहर में हर दिन नियमित अपने देख रेख में वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे,चार पहिया वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है.बैठक में एसएसपी ने लंबित कांडो के निष्पादन को लेकर भी थानेदारों को निर्देश दिए.
पुलिस छावनी में तब्दील होगी रांची:जी-20 देशों की बैठक के दौरान पूरी रांची पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी, समारोह स्थल से लेकर जिन होटलों में मेहमान करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है.रांची एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी,वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे, वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिसकर्मियों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. रांची एसएसपी के अनुसार जी 20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक रांची में होना रांची के लिए एक बड़ा सम्मान है ऐसे में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और स्वागत के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
होली-शब ए बारात को लेकर भी किया गया ब्रीफ:मार्च महीने में ही होली और शब ए बारात भी है. ऐसे में होली और शब ए बारात को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी में है. जिले भर में अतिरिक्त सिर्फ होली और शब ए बारात के लिए 2000 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. जी 20 बैठक को लेकर रांची जिला बल के अलावा, एटीएस, जगुआर, रैफ, रैप और होमगार्ड के जवानों को भी तैनाती एक मार्च के सुबह से हो जाएगी, जी 20 बैठक समाप्त होने के बाद अधिकारों को होली तक राजधानी नहीं रखा जाएगा, ताकि शब ए बरात और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस का विशेष फोकस है. माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पहले ही धारा 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा रहा है. संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिन इलाकों में पहले माहौल खराब करने की कोशिश हो चुकी है वहां पहले से ही पुलिस उन जगहों पर निगरानी कर रही है.
सुरक्षा श्रेणी की जानकारी उपलब्ध:दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन जी-20 की बैठक मार्च के पहले हफ्ते में होना है. मेहमान एक मार्च को ही रांची पहुंच जाएंगे. बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी मेहमानों की सुरक्षा श्रेणी हासिल की गई है. उन्हें एयरपोर्ट से उसी अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी. मसलन अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी तरह की सुरक्षा मिलेगी.
हर थाने में दिया गया है क्विक रिस्पांस टीम:सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए सभी थानों में क्यूआरटी के जवानों को तैनात किया गया है. सभी जवानों को निर्देश दिया गया है कि त्योहार के दौरान सभी जवान हमेशा चौकन्ना रहें. जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र में तुरंत भेजा जा सकता है. अधिकारियों को भी जी 20 और आगामी त्योहार के दौरान मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है. सभी डीएसपी को अपने संबंधित थाना प्रभारी से लगातार सामंजस्य स्थापित करते रहने का आदेश दिया गया है.