झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है पूरा माजरा - tight security arrangements

रांची की पुलिस मुस्तैद और तैयार (tight security arrangements), लोगों का एक हुजूम जमा होने लगा और धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ने लगा. बस फिर क्या था, पुलिस ने दूसरी तरफ से मोर्चा संभाल लिया. पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, आंसू गैस के गोल दागे गए इतने से भी काम नहीं हुआ तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी के दम पर लोगों को खदेड़ा गया. इस रिपोर्ट से जानिए, रविवार को क्या कुछ हुआ.

Ranchi Police mock drill to deal with miscreants
रांची

By

Published : Aug 7, 2022, 1:26 PM IST

रांचीः मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर रांची पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त (tight security arrangements) किए जा रहे हैं. ऐसे आयोजन को लेकर रांची पुलिस सतर्क है और उपद्रवियों से निपटने के लिए भी तैयार है. इसी को लेकर रांची पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल (Ranchi Police mock drill) किया गया.

इसे भी पढ़ें- दंगाइयों से निपटने के लिए हैं तैयार हम! पुलिस मॉक ड्रिल में फायरिंग और आंसू गैस छोड़ने का हुआ अभ्यास

रविवार को रांची पुलिस लाइन (Ranchi Police Line) में एसएसपी कौशल किशोर (Ranchi SSP Kaushal Kishore) के नेतृत्व में उपद्रवियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस अभ्यास के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे. पुलिस जवान को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि उपद्रवियों पर पहले वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग करने का निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

मॉक ड्रिल के माध्यम से उपद्रवियों से हर हालत में नियंत्रित करने का निर्देश (mock drill to deal with miscreants) दिया गया. इस मॉक ड्रिल में उपद्रवी शांत नहीं हुए तो पुलिस ने वाटर कैनन से प्रहार किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. दंगाइयों के मनोबल तोड़ते हुए कई पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया. इस मौके पर रांची एसएसपी किशोर कौशल मौजूद रहे और किशोर कौशल ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए रांची पुलिस सक्षम है और मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस जवान को यह सिखाया गया कि उपद्रवियों से किस प्रकार से निपटना है. अगर उपद्रवी माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग करना चाहिए.

10 जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने राजधानी को आतंक मचाया था. दंगाइयों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ साथ कई धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाया था. रांची में हिंसा की घटना से सीख लेते हुए रांची पुलिस इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती और ऐसी गलती को दोहराना नहीं चाहती है. इसी को लेकर मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस के पहले मॉक ड्रिल का आयोजन (Police mock drill) किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details