रांचीः जमीन विवाद (Land dispute) के मामलों में रांची पुलिस (Ranchi Police) सीधा हस्तक्षेप करने से बचती रही है. इसका कारण है कि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही उलटे आरोप आ जाता है. लेकिन, हाल के दिनों में जमीन विवाद की वजह से राजधानी में खूनी संघर्ष आम हो गया है. इस विवाद में लोगों की जानें भी जा रही है. जमीन विवाद के लगातार आ रहे मामलो के बाद रांची पुलिस ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. अब रांची पुलिस विवादित जमीनों की डेटा तैयार कर रही है. इसके साथ ही माफियाओं और सफेदपोश, जो पर्दे के पीछे रह कर जमीन विवाद को हवा देते हैं. इन लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस तैयार कर रही जमीन माफियाओं की कुंडली, गंभीर मामलों के आरोपी होंगे जिलाबदर
सीओ और जिला प्रशासन को लिखा जाएगा पत्र
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जिले के सभी विवादित जमीन की थाना स्तर पर डाटा तैयार किया जाएगा. डाटा तैयार करने के बाद संबंधित विभागों को पत्र लिखकर सूचित की जाएगी, ताकि विभागीय स्तर पर मामले का निपटारा हो जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने सूचनातंत्र के माध्यम से विवादित जमीन से संबंधित सारी जानकारी इकट्ठा करेगी. इस जानकारी को पत्र के माध्यम से सीओ और जिला प्रशासन को दी जाएगी, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जाए.