जानकारी देते संवाददाता प्रशांत रांचीः राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल पूजा की धूम मची हुई है. आज राजधानी के अलग-अलग इलाकों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी जिसमें युवक युवतियां नाचते गाते हुए सिरम टोली स्थित समागम स्थल पहुंचेंगे. सरहुल पूजा को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ेंःSarhul 2023: प्रकृति पर्व सरहुल आज, निकाला जाएगा भव्य जुलूस
एक हजार अतिरिक्त जवान तैनातःसरहुल पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, महिला पुलिस, रैफ, आईआरबी के जवान भी शामिल हैं. दूसरी तरफ शोभा यात्रा के दौरान मेन रोड में यात्री समेत अन्य सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने डीएसपी और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही तैनात रहने का निर्देश दिया है. शोभा यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग तो की जाएगी, प्रमुख स्थलों पर ड्रोन की भी तैनाती की गई है. कंट्रोल रूम में सभी पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं भी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित इलाके के डीएसपी और थानेदार को दें, ताकि समस्या का निदान किया जा सके.
भारी वाहनों पर लगाया गया ब्रेकःशुक्रवार सुबह से ही राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के शहर के एंट्री प्वाइंट से भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगे हुए हैं. आज दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस संपन्न होने तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. रांची के शहरी लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग हरमू रोड होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग रिंग रोड को बनाया गया है. इस मामले में ट्रैफिक एसपी द्वारा आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक एसपी ने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि बाइलेन में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
यहां रोक दिए जाएंगे वाहन
- एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल तक वाहन नहीं चलेंगे.
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जाएंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक रेडियम रोड आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का आना बंद रहेगा.
- पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर वाहन प्रवेश करने करेंगे.
- अपर बाजार से शहीद चौक सामान्य वाहन नहीं आ सकेंगे.
- चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. थड़पकना मार्ग पर सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ गाड़ियां नहीं चलेंगी.
- पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड सामान्य गाड़ियों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. चर्च रोड से मेन रोड की तरफ गाड़ियां नहीं चलेंगी.
- राजेंद्र चौक से सुजाता चौक की तरफ किसी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
इन रूटों का इस्तेमाल करेंगे भारी वाहन
- पिस्का मोड़ से हजारीबाग तरफ जाने वाले बड़ी गाड़ियां, तिलता चौक से रिंग रोड से होते हुए हजारीबाग की तरफ जाएंगी. इसी रास्ते से हजारीबाग से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड से लॉ यूनिविर्सटी, तिलता चौक होकर जा सकेंगे.
- खूंटी से आने वाली बड़ी गाड़ियां रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगी.
- जमशेदपुर रोड से हजारीबाग जाने वाली बड़ी गाड़ियां नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर परिचालन कर सकेंगे. गुमला रोड, लोहरदगा, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड सीठियो होकर आवागमन करेंगे.
यहां लगे हैं ड्रॉप गेटःचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले रास्ते, कमिश्नर चौक, नगर निगम जाने वाली सड़क पर, शहीद चौक से अपर बाजा जाने वाले मार्ग पर, अल्बर्ट एक्का चौक पर चडरी तालाब जाने वाले रास्ते पर, सर्जना चौक पर पुरुलिया रोड जाने वाले रास्ते पर, विष्णु सिनेमा सड़क, टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले रास्ते, चर्च रोड पर काली मंदिर जाने वाले रास्ते, वूल हाउस के पास, सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड जाने वाले रास्ते, राजेंद्र चौक के समीप हाईकोर्ट जाने वाले रास्ते में ड्रॉप गेट लगे हैं.