रांचीः अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस सिंघम जैसे अंदाज में अलर्ट है. खिलाड़ियों को सुरक्षा देने के लिए 19 बेहतरीन वाहन रांची पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं. महिला हॉकी खिलाड़ी चाहे स्टेडियम जाएं या फिर शहर में कहीं घूमने के लिए, इन्हीं वाहनों में बैठकर पुलिस वाले उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे.
सिंघम के अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की होगी सुरक्षा, पुलिस को मिले बेहतरीन नए वाहन
झारखंड में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसे लेकर रांची में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस इनकी सुरक्षा को लेकर बेहद अलर्ट है. Ranchi Police got new modern vehicles
Published : Oct 26, 2023, 11:50 AM IST
|Updated : Oct 26, 2023, 11:56 AM IST
खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए फिलहाल है वाहनःरांची पुलिस को बेहतरीन स्कॉर्पियो वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. पुराने वाहनों को लेकर लगातार हर तरफ से शिकायतें आ रही थीं, ऐसे में यह 12 नए वाहन रांची पुलिस के लिए एक गिफ्ट जैसे हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सभी नए वाहन अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इसमें पुलिस पार्टी खिलाड़ियों को स्कॉट करेंगे. 6 नवंबर को जब सभी टीमें अपने-अपने देश लौट जाएंगी उसके बाद इन वाहनों का प्रयोग रांची पुलिस करेगी.
19 लाख है कीमतः गौरतलब है कि रांची पुलिस ही नहीं बल्कि झारखंड के सभी जिलों के पुलिस पुराने वाहनों की वजह से खासे परेशान हैं. पुलिस के पास अभी भी नए वाहनों की घोर कमी है, ऐसे में 12 वाहन राजधानी पुलिस के लिए उपलब्ध हो गए हैं. स्कॉर्पियो की खरीद के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा हरी झंडी दी गई थी, जिसके बाद 19 लख रुपए में एक वाहन को खरीदा गया है. राजधानी की तरह ही दूसरे जिलों को भी जल्दी ऐसे वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे.