झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंघम के अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की होगी सुरक्षा, पुलिस को मिले बेहतरीन नए वाहन - ranchi news

झारखंड में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसे लेकर रांची में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस इनकी सुरक्षा को लेकर बेहद अलर्ट है. Ranchi Police got new modern vehicles

Ranchi Police got new modern vehicles
Ranchi Police got new modern vehicles

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:56 AM IST

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस को मिले नए आधुनिक वाहन

रांचीः अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस सिंघम जैसे अंदाज में अलर्ट है. खिलाड़ियों को सुरक्षा देने के लिए 19 बेहतरीन वाहन रांची पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं. महिला हॉकी खिलाड़ी चाहे स्टेडियम जाएं या फिर शहर में कहीं घूमने के लिए, इन्हीं वाहनों में बैठकर पुलिस वाले उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ेंःवीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मैच के दौरान सामान्य वाहनों की मोरहाबादी में नो एंट्री

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए फिलहाल है वाहनःरांची पुलिस को बेहतरीन स्कॉर्पियो वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. पुराने वाहनों को लेकर लगातार हर तरफ से शिकायतें आ रही थीं, ऐसे में यह 12 नए वाहन रांची पुलिस के लिए एक गिफ्ट जैसे हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सभी नए वाहन अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इसमें पुलिस पार्टी खिलाड़ियों को स्कॉट करेंगे. 6 नवंबर को जब सभी टीमें अपने-अपने देश लौट जाएंगी उसके बाद इन वाहनों का प्रयोग रांची पुलिस करेगी.

19 लाख है कीमतः गौरतलब है कि रांची पुलिस ही नहीं बल्कि झारखंड के सभी जिलों के पुलिस पुराने वाहनों की वजह से खासे परेशान हैं. पुलिस के पास अभी भी नए वाहनों की घोर कमी है, ऐसे में 12 वाहन राजधानी पुलिस के लिए उपलब्ध हो गए हैं. स्कॉर्पियो की खरीद के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा हरी झंडी दी गई थी, जिसके बाद 19 लख रुपए में एक वाहन को खरीदा गया है. राजधानी की तरह ही दूसरे जिलों को भी जल्दी ऐसे वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details