रांची:झारखंड में हेमंत सरकार (Hemant Government) को गिराने की साजिश, विधायकों के खरीद फरोख्त में चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार रांची से गिरफ्तार तीनों आरोपियों की बातें सच साबित हो रही है. दिल्ली के होटल विवंता (Hotel Vivanta) के सीसीटीवी फुटेज में झारखंड के तीन विधायकों के साथ-साथ महाराष्ट्र के कुछ नेता और मध्यस्थ नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में जो फुटेज सामने आया है वह आगे चलकर झारखंड की राजनीति में भूचाल मचाने वाला है.
इसे भी पढे़ं:सरकार के खिलाफ साजिश मामलाः तीन विधायकों की बढ़ेगी मुसीबत, रांची पुलिस ने केस में लगाया PC Act
रांची पुलिस ने हासिल किया सीसीटीवी फुटेज
जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच करने के लिए दिल्ली गई रांची पुलिस की टीम ने फाइव स्टार होटल विवंता के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में यह पाया गया है कि 15 जुलाई की शाम फाइव स्टार होटल में झारखंड से कांग्रेस के दो विधायक और एक निर्दलीय विधायक की बैठक महाराष्ट्र के नेताओं के साथ हुई है. सीसीटीवी में महाराष्ट्र से पूरे मामले की मध्यस्था करने वाला पूर्व एनएसजी कमांडों भी शामिल हैं. वहीं रांची से तीनों विधायकों के साथ गए अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो भी सीसीटीवी में दिखे हैं.
लगभग पंद्रह मिनट तक सभी दिखे साथ
विश्वसनीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में दिल्ली गई पुलिस की टीम ने होटल से सोमवार को 15, 16 और 17 जुलाई का फुटेज की मांग की थी. वहीं होटल हैरियर से भी 15 जुलाई का फुटेज मांगा गया था. 15 जुलाई की देर शाम के वक्त होटल में एक साथ दो कांग्रेसी विधायक, एक निर्दलीय विधायक और महाराष्ट्र के तीन नेता के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों के बीच लगभग पंद्रह मिनट बैठक हुई थी. इसके बाद सभी इनोवा और रेंज रोवर गाड़ी से एक साथ निकलते भी दिखे हैं.
इसे भी पढे़ं:सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- 50 करोड़ में भी नहीं बिकेगा उमाशंकर अकेला
बड़े नेताओं के यहां ले जाए गए थे विधायक
सरकार को गिराने की साजिश मामले में गिरफ्तार अभिषेक कुमार दुबे और निवारण महतो ने अपने कन्फेसन में यह खुलासा भी किया था कि होटल विवंता से निकलने के बाद महाराष्ट्र के नेता तीनों विधायकों को बड़े नेताओं से मिलाने भी ले गए थे, लेकिन एक करोड़ की राशि एडवांस नहीं मिलने पर सभी नाराज होकर वापस लौट गए थे. हालांकि तीनों विधायक जोरशोर से खरीद फरोख्त की बात का खंडन करते रहे हैं.