रांची:राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर लिया है हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Crime News: प्रेमी जोड़े की आत्महत्या से इलाके में सनसनी, नाबालिग प्रेमिका के साथ मौत को लगाया गले
क्या है पूरा मामला:राजधानी से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की हत्या धारदार हथियार से उसके सिर पर मारकर की गई है. घटनास्थल पर काफी खून बिखरा मिला है जिसे देखकर लगता है कि युवती की हत्या जंगल में ही की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, जरूरी तफ्तीश करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रिम्स भेज दिया है फिलहाल शव को रिम्स के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है.