झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस के उपकरण बैंक में गरीब बच्चों के लिए आए 30 मोबाइल, छात्रों के बीच किया गया वितरण - Ranchi news today

झारखंड डीजीपी के निर्देश पर थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोला गया. इस उपकरण बैंक के माध्यम से अब तक 30 गरीब बच्चों को स्मार्ट फोन मुहैया कराया जा सका है. इसमें छह बच्चों को गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वितरण किया गया है.

ranchi-police-distributed-smartphones-among-poor-children
रांची में गरीब बच्चों को लेकर उपकरण बैंक में आए 30 मोबाइल

By

Published : Jul 22, 2021, 10:44 PM IST

रांचीःझारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने पिछले दिनों उपकरण बैंक बनाया. इस बैंक के माध्यम से गरीब बच्चों को मोबाइल मुहैया कराई जा सके, ताकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित नहीं हो सके. डीजीपी की इस पहल ने रंग लाना शुरू कर दिया है. गुरुवार तक इस बैंक में 30 मोबाइल जमा हुए हैं, जिसे गरीब बच्चों के बीच वितरण किया गया. डीजीपी ने थाना स्तर पर उपकरण बैंक खुलवाए थे, अब उपकरण बैंको के माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को रांची पुलिस ने मोबाइल देना शुरू कर दिया है. गुरुवार को रांची पुलिस लाइन में गरीब बच्चों के बीच मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजिन किया था.


अब ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे छात्र
राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर 6 छात्रों को स्मार्टफोन दिया गई है. स्मार्टफोन पाने वाले छात्रों में 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हैं. मौके पर मौजूद रांची के ग्रामीण एसपी नौसाद आलम ने बताया कि इस व्यवस्था से बहुत सारे गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि डीजीपी की पहल पर रांची में अब तक विभिन्न थानों से अब तक 30 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिया जा चुका है.

लोगों से गरीब बच्चों को मदद की अपील

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सब कुछ ठप हो चुका है और स्कूल बंद है. इस स्थिति में बच्चे ऑनलाइन क्लास ही कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल या लैपटॉप जरूरी है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके पास भी कोई मोबाइल या लैपटॉप बेकार पड़े हैं, तो उसे किसी भी थाने में दे दीजिए. इससे कुछ बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकेंगे.

गरीब बच्चे को मोबाइल देते ग्रामीण एसपी

क्यों बनी योजना
कोरोना संक्रमण की वजह से वर्तमान समय मे अधिकांश शैक्षणिक गतिविधियां और परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो रही हैं. इस स्थिति में गरीब बच्चों की पढ़ाई स्मार्टफोन के अभाव में बाधित हो रही थी. इन बच्चों की मदद के लिए झारखंड पुलिस के मुखिया के निर्देश पर थाना स्तर पर उपकरण बैंक खोले गए. उपकरण बैंक में लोग अपने घरों में बेकार पड़े स्मार्ट फोन और लैपटॉप को दान कर रहे हैं, जिन्हें गरीब बच्चों के बीच बांटा जा रहा है.

मोबाइल फोन पाने वाले लाभार्थीयो का नाम

  • खुशबू कुमारीः उर्सलाईन इंटर कालेज रांची
  • जूही कुमारीः राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, रांची
  • विधि कुमारीः महर्षि निखिलेश पब्लिक स्कूल पिठोरिया, रांची
  • तान्या कुमारीः योगदा सत्संग कॉलेज जगन्नाथपुर धुर्वा, रांची
  • मानवी कुमारीः महर्षि निखिलेश पब्लिक उच्च विद्यालय पिठोरिया, रांची
  • जया कुमारीः महर्षि निखिलेश पब्लिक स्कूल पिठोरिया, रांची

ABOUT THE AUTHOR

...view details