रांचीःरांची के वीआईपी इलाके में शुमार हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार को बीबीए की छात्रा निवेदिता की सरेशाम गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अंकित की तलाश में रांची पुलिस बिहार और दिल्ली में छापेमारी कर रही है. रांची पुलिस की कई टीमें बिहार और दिल्ली के कुछ ठिकानों पर जहां अंकित के छुपे होने की संभावना है, वहां छापेमारी कर रही है.
ये भी पढे़ं-प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की को सरेआम मारी गोली, हुई मौत
पुलिस ने अंकित को जल्द गिरफ्तार करने का किया दावाःअरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अब तक की तफ्तीश और मिले सबूत के आधार पर यह तय माना जा रहा है कि अंकित ने ही निवेदिता की गोली मारकर हत्या की है. अंकित को गिरफ्तार करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही वह रांची पुलिस की गिरफ्त में होगा.
नवादा का ही निवासी है अंकितःपटना बीएन कॉलेज के केमिस्ट्री के प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद ने अपनी बड़ी बेटी निवेदिता नयन को डेढ़ साल पहले रांची पढ़ने के लिए भेजा था. निवेदिता के रांची आने के बाद अंकित भी उसके पीछे-पीछे रांची आ पहुंचा और निवेदिता के हॉस्टल के ठीक पास ही रूम लेकर आने लगा. जानकारी के अनुसार निवेदिता और अंकित के बीच नवादा से ही दोस्ती थी. रांची में कई जगह पर निवेदिता और अंकित एक साथ देखे भी गए थे, लेकिन इसी बीच किसी मामले को लेकर दोनों में दोस्ती टूट गई. अंकित किसी भी तरह से वापस निवेदिता से बातचीत करने की कोशिश में लगा हुआ था, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा था. निवेदिता के द्वारा लगातार इग्नोर किए जाने के बाद अंकित ने उसे मार डालने का ही फैसला कर लिया.
अंकित ने पूछा क्यों बात नहीं कर रही, फिर दाग दी गोलीः मिली जानकारी के अनुसार निवेदिता शुक्रवार को अपनी सहेली श्रृष्टि कुमारी के साथ हरमू बाजार में गई थी. शाम सवा छह बजे के बाद हॉस्टल लौट रही थी. हॉस्टल से 50 मीटर की दूर पर जब वह पहुंची, उसी दौरान अंकित कुमार उसके पास पहुंचा. उसने निवेदिता से कहा कि वह उससे बात क्यों नहीं कर रही है. निवेदिता ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया.
इसी दौरान अंकित ने निवेदिता पर पिस्टल तान दी और उसे गोली मार दी. एक गोली निवेदिता को आंख में लगी, जबकि दो गोली छाती में लगी. वहीं गोली छिटकने से उसकी सहेली श्रृष्टि भी घायल होकर सड़क पर गिर गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले और अंकित को खदेड़ा, लेकिन वह भागने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायल निवेदिता और श्रृष्टि को रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया.